Narendra Modi: नरेंद्र मोदी के आगे आ विपक्षी MPs करने लगे प्रदर्शन, पीछे से PM ने बुलाया और फिर पूछा यह सवाल
लोकसभा में मंगलवार (दो जुलाई, 2024) को तब बेहद रोचक नजारा देखने को मिला, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदर्शन कर रहे विपक्षी सांसदों को पानी ऑफर किया.
पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे थे और उसी दौरान विपक्ष के सांसद उनकी सीट के आगे आगकर नारेबाजी करने लगे.
विपक्षी सांसद संसद के निचले सदन के वेल में थे. चूंकि, पीएम का संबोधन दो घंटे से अधिक का था. ऐसे में प्रदर्शन करने वाले विपक्षी सदस्य उस दौरान थके-थके से दिखे.
आगे सदन में पीएम की सीट पर एक व्यक्ति पानी लेकर आया. उसने जैसे ही गिलास रखा, वैसे ही पीएम ने सीट के आगे खड़े विपक्षी सदस्य को पानी पीने के लिए पूछ लिया.
पीएम ने विपक्ष के जिस सांसद से पानी पीने के लिए पूछा था, उन्होंने मुस्कुराते हुए पानी का गिलास से इन्कार कर दिया. पीएम ने फिर उनके बगल में दूसरे सदस्य से पूछा.
अंग्रेजी अखबार 'दि इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक, केरल से कांग्रेस के सांसद हिबी इडेन ने पीएम नरेंद्र मोदी से फौरन गिलास ले लिया और झट से पानी पी गए.
पीएम के ऑफर किए पानी को कांग्रेस सांसद के पीने के दौरान कुछ अन्य संसद मुस्कुराने लगे. ऐसे लोकसभा सदस्यों में सत्ता पक्ष के साथ विपक्षी दल के भी सांसद शामिल रहे.