एक्सप्लोरर
(Source: ECI | ABP NEWS)
Lok Sabha Elections 2024: BHU में दिल्लगी कर बैठे थे मनोज तिवारी, टूटा दिल तो फूट-फूट रोए; बोले- प्यार के लिए मरो मत!
Lok Sabha Elections: मनोज तिवारी यूपी में वाराणसी के रहने वाले हैं. सिंगिंग और एक्टिंग में नाम कमाने के बाद उन्होंने पॉलिटिक्स का रुख किया. फिलहाल वह उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के लोकसभा सांसद हैं.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद मनोज तिवारी जब बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में पढ़ते थे, तब वह दिल्लगी कर बैठे थे. जिस लड़की से उन्हें इश्क हुआ था, उसके साथ उन्होंने शादी तक का सपना देख लिया था. हालांकि, उनकी यह ख्वाहिश ख्वाब ही गई. मोहब्बत में दिल टूटने पर वह फूट-फूटकर रोए थे. चुनावी समर के बीच हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इस आशिकी से जुड़ा किस्सा सुनाया और युवाओं को सलाह दी कि वे प्यार के मरें नहीं बल्कि प्यार के लिए जिएं.
1/12

यूट्यूब चैनल 'जिस्ट' (Jist) को दिए इंटरव्यू में बीजेपी सांसद ने इश्क के बारे में पूछे जाने पर अधूरे प्यार की कहानी सुनाई.
2/12

मनोज तिवारी ने बताया, "मेरे बहुत डीसेंट रिलेशन रहे. मैं युवाओं से कहूंगा कि क्रश होते हैं. लाइकिंग भी ब्रेकअप में बदलती है.
3/12

बीजेपी प्रत्याशी आगे बोले कि उन्हें एक लड़की से बहुत इमोश्नल अटैचमेंट हो गया था. वे दोनों लोग तब काफी करीब भी आ गए थे.
4/12

मोहब्बत से जुड़ा किस्सा साल 1993-94 के आस-पास का है. मनोज तिवारी तब बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में पढ़ा करते थे.
5/12

भाजपा नेता के अनुसार, "वह लड़की बहुत अच्छी थी पर उसने मुझे बहुत सदमा दिया था. हमने शादी के बारे में सोच लिया था."
6/12

मनोज तिवारी ने कहा कि उन्होंने इस बारे में भैया (गार्जियन) को बताया था, जो कि उन दोनों की शादी तक के लिए रेडी हो गए थे.
7/12

मामला इंटरकास्ट था. विवाह की बात आई तो लड़की ने मना कर दिया था, जिसके बाद मनोज तिवारी को बहुत बड़ा झटका लगा.
8/12

सिंगर से एक्टर और फिर राजनेता बने मनोज तिवारी ने आगे बताया, "मेरा दिल बहुत बुरी तरह टूटा था. मैं बुरी तरह से रोया था."
9/12

प्रेमिका ने मनोज तिवारी से तब कहा था कि वह नौकरी नहीं करते हैं इसलिए उसके घर वाले दोनों की शादी के लिए तैयार नहीं हैं.
10/12

मनोज तिवारी के मुताबिक, "मुझे बहुत दर्द हुआ था. हम तब गाना नहीं गाते थे पर इसके दो साल बाद मैं सुपरस्टार बन गया था."
11/12

सलाह देते हुए बीजेपी सांसद ने कहा, "पेन तो होता है पर प्यार के लिए मरो मत! प्यार के लिए जियो. मेरे आज भी उनसे टॉकिंग टर्म्स हैं."
12/12

बीजेपी नेता ने बताया कि वह उस लड़की की शादी में भी गए थे. वह इश्क से जुड़े झटके (शादी न हो पाना) को अच्छा मानते हैं.
Published at : 29 May 2024 02:26 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
न्यूज़
इंडिया
चुनाव 2025


























