लालू के बेटे तेजस्वी और मोदी का 56 इंच का सीना दिख रहा, लेकिन…, NEET पेपर लीक मामले पर प्रशांत किशोर का वीडियो वायरल
NEET परीक्षा में पेपर लीक को लेकर देशभर में जगह-जगह प्रदर्शन किया जा रहे हैं. शिक्षा मंत्रालय पर तमाम तरीके के सवाल खड़े हो रहे हैं. छात्र समूह से लेकर डॉक्टर संघ भी बड़ी-बड़ी बयानबाजी में लगे हुए हैं. इन सब के बीच राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर कभी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
NEET पेपर लीक पर बात करते हुए प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी और तेजस्वी यादव को लेकर बड़े-बड़े बयान दे दिए. उन्होंने कहा कि लोगों के पास आर्केस्ट्रा में नाच देखने का समय है, भारत पाकिस्तान और पुलवामा पर बात करने का समय है, हिंदू मुसलमान करने की भी समझ है. लड़का कैसे मुख्यमंत्री बनेगा यह भी आपको पता है.
न्यूज तक की रिपोर्ट के मुताबिक प्रशांत किशोर ने कहा कि आज आप परेशान होंगे, लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाइए. पढ़ाई से ही बच्चे का जीवन सुधरेगा. कोई नेता आपको पढ़ाई के लिए नहीं बताएगा. यदि आप गरीब हैं और आपके चार बच्चे हैं तो एक ही बच्चे को पढ़ाइए, लेकिन जरूर पढ़ाइए. यदि एक बच्चा पढ़ लिख कर आगे निकल गया तो पूरे परिवार को गरीबी से निकल सकता है. प्रशांत किशोर ने कहा कि यदि आप बच्चों को नहीं पढ़ाएंगे तो जीवन भर खिचड़ी खाना पड़ेगा और मजदूरी करना पड़ेगा.
यदि बच्चे पढ़ाई नहीं करेंगे तो आपको नालियों और गलियों के सामने 5 किलो अनाज की भीख मांगनी पड़ेगी. आप खाना खाईए या मत खाइए आप मजदूरी कीजिए, लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाइए. प्रशांत किशोर ने कहा कि जितने भी लोग मेरे सामने बैठे हैं, मैं दावा करता हूं कि कोई भी अपने बच्चों को यह देखने नहीं जाता कि वह पाठशाला गया है या नहीं.
उन्होंने कहा कि व्यक्ति को जात-पात करने का समय है. लालू जी का बेटा मुख्यमंत्री कैसे बनेगा आपको इस बात की चिंता है. मोदी जी के 56 इंच का सीन आपको दिख रहा है, लेकिन अपने बच्चों की बर्बादी नहीं दिख रही है. तो आपका बच्चा नहीं भोगेगा तो और कौन बोगेगा.