BJP मुख्यालय के कर्मियों संग PM का स्नेह मिलन संवाद, पुराने दिन याद कर बोले नरेंद्र मोदी- मैं भी कभी...
देश की राजधानी दिल्ली में 18 जुलाई, 2024 को बीजेपी मुख्यालय में 'स्नेह मिलन' कार्यक्रम हुआ, जिसमें पीएम की वहां काम करने वाले कर्मचारियों से मुलाकात हुई.
पीएम लगभग ढाई घंटे तक बीजेपी मुख्यालय में रहे. सूत्रों ने समाचार एजेंसी 'आईएएनएस' को बताया कि बीजेपी कर्मियों के साथ पीएम मोदी ने पुराने दिनों को याद किया.
चूंकि, पीएम नरेंद्र मोदी लंबे वक्त तक गुजरात से लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन में भी कई पदों पर काम कर चुके हैं। ऐसे में उन्होंने अपने कई अनुभवों का भी जिक्र किया.
बीजेपी मुख्यालय के कर्मचारियों से पीएम नरेंद्र मोदी बोले कि वह भी बीजेपी कार्यालय में कई वर्षों तक रहे हैं. वह तब उन्हीं की तरह बीजेपी के लिए काम भी किया करते थे.
संवाद के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने साफ-साफ कहा कि संगठन से बढ़कर कुछ भी नहीं है. उनके मुताबिक, बीजेपी के लिए काम करने वाले कार्यकर्ता इसके केंद्र में ही हैं.
पार्टी संगठन में अपने पुराने दिनों के अनुभव याद करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने यह भी बताया कि उनके जमाने में बीजेपी को कितने कम संसाधनों में काम करना पड़ता था.
इतना ही नहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने पुराने दिनों का जिक्र करते हुए स्नेह मिलन के दौरान यह भी बताया कि किस तरह से उस जमाने में अभाव के बीच भी काम हुआ करता था.
पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रोग्राम में खास तौर से बीजेपी मुख्यालय के उन पुराने कर्मचारियों के साथ बातचीत की, जो उनके साथ वहां रहने के दौरान पार्टी के लिए काम कर चुके हैं.