सर्वे उड़ा रहा BJP की नींद! नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी को लेकर हुए चौंकाने वाले खुलासे
नरेंद्र मोदी रविवार (9 जून) को लागातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि मोदी 3.0 कैबिनेट में 55-60 मंत्रियों की जगह दी जा सकती है, जिसमें जेडीयू और टीडपी की प्रमुखता रहने वाली है.
इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा छूने में नाकाम रही. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हए 80 में 43 सीटों पर जीत दर्ज की.
उत्तर प्रदेश में एनडीए 36 सीटों पर ही जीत दर्ज कर सकी. इस बार कांग्रेस ने यूपी में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसका श्रेय राहुल गांधी को दिया जा रहा है, जिन्होंने अखिलेश यादव के साथ मिलकर ताबड़तोड़ रैलियां की थी.
सीएसडीएस ने यह सर्वे लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद किया है. सपा के स्थापना के बाद से उनका किसी भी लोकसभा चुनाव में यह सबसे बेहतर प्रदर्शन है, जिसका पूरा क्रेडिट अखिलेश यादव को दिया जा रहा है.
सीएसडीएस के सर्वे के अनुसार उत्तर प्रदेश में पीएम के चेहरे की पहली पसंद के तौर पर राहुल गांधी को चुना गया. सर्वे के अनुसार यूपी में पीएम की पहली पसंद के तौर पर 36 फीसदी लोगों ने राहुल गांधी और 32 फीसदी लोगों ने नरेंद्र मोदी को चुना.
उत्तर प्रदेश में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की जोड़ी को इस लोकसभा चुनाव में खूब पसंद किया गया. यूपी में साल 2027 में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं ऐसे में बीजेपी के लिए यह चिंता की खबर साबित हो सकती है.