Elections 2024: उप-चुनाव का नतीजा लॉक, अगली टक्कर नरेंद्र मोदी बनाम उद्धव ठाकरे, छिड़ेगा महाभारत
पश्चिम बंगाल (रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला), उत्तराखंड (बद्रीनाथ और मंगलौर), पंजाब (जालंधर पश्चिम), हिमाचल प्रदेश (देहरा, हमीरपुर और नालागढ़), बिहार (रूपौली), तमिलनाडु (विक्रवंदी) और मध्य प्रदेश (अमरवाड़ा) में 10 जुलाई, 2024 को उप-चुनाव हुए हैं.
माना जा रहा है कि सात राज्यों की 13 सीटों पर हुए उप-चुनाव के रिजल्ट आगे के चुनाव के लिए सियासी दलों के लिए बूस्टर का काम करेंगे. वे न सिर्फ दलों का मनोबल बढ़ाएंगे बल्कि उन्हें अंदरखाने इस बात के भी स्पष्ट संकेत देंगे कि उनकी कौन सी रणनीति का फायदा हुआ और किस चीज का नुकसान हुआ.
महाराष्ट्र में विधान परिषद की 11 सीट के लिए 12 जुलाई, 2024 को द्विवार्षिक चुनाव होना है. उच्च सदन के 11 सदस्य 27 जुलाई को कार्यकाल पूरा कर रहे हैं. उन रिक्तियों को भरने के लिए यह चुनाव कराया जा रहा है, जहां राजनीतिक दलों का काफी कुछ दांव पर लगा है. इस चुनाव में विधायक निर्वाचक मंडल के सदस्य होते हैं.
चुनावी माहौल के बीच सभी सियासी दल विधायकों को एकजुट रखने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाते नजर आए. ऐसे दल ‘क्रॉस वोटिंग’ की आशंका के मद्देनजर उनके साथ डिनर पर मीटिंग कर रहे हैं, जबकि विधायकों को होटल में ठहराने का इंतजाम भी किया जा रहा है.
विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) की घटक शिवसेना (यूबीटी) के चीफ उद्धव ठाकरे ने बुधवार रात मध्य मुंबई के पांच सितारा होटल में डिनर पर पार्टी के विधायकों के साथ बातचीत की, जबकि भाजपा विधायक दल ने भी विधानभवन परिसर में अपने सदस्यों के साथ रणनीतिक बैठक की.
राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा ही विधानपरिषद के इस चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल है. फिलहाल विधानसभा की प्रभावी संख्या 274 है. हर जीतने वाले प्रत्याशी को प्रथम वरीयता के 23 मत हासिल करने होंगे. विधानसभा में भाजपा 103 सदस्यों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है, जबकि शिवेसना के पास 38, राकांपा के पास 42, कांग्रेस के पास 37, शिवसेना (यूबीटी) के पास 15 और राकांपा (एसपी) के पास 10 सदस्य हैं.
सदन में अन्य दलों में बहुजन विकास आघडी के तीन, समाजवादी पार्टी के दो, एआईएमआईएम एवं प्रहार जनशक्ति पार्टी के दो-दो, मनसे, माकपा, स्वाभिमानी पक्ष, जनसुराज्य शक्ति पार्टी, आरएसपी, क्रांतिकारी शेतकारी पक्ष और पीडब्ल्यूपी के एक-एक सदस्य हैं. इसके अलावा 13 निर्दलीय विधायक भी हैं.
सूबे में आगे विधानसभा के चुनाव भी होने हैं, जिन्हें लेकर हाल ही में शिवसेना चीफ और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव धोखे के खिलाफ और महाराष्ट्र के आत्म सम्मान के लिए लड़ा जाएगा. राज्य में कुल 288 विस सीटें हैं.