Name Plate Controversy: SC के नेम प्लेट विवाद पर आए फैसले के बाद चंद्रशेखर आजाद ने क्या कहा जिसकी चर्चा हो रही
योगी सरकार को सावन के पहले ही सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा. बता दें कि सोमवार यानी की 22 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में कांवड़ यात्रा नेम प्लेट विवाद मामले में सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने उस फैसले पर रोक लगा दी है, जिसमें कांवड़ रूट पर दुकानदारों को अपनी पहचान बताने को कहा गया था.
यूपी तक की रिपोर्ट के अनुसार अदालत ने कहा कि दुकानदारों को अपना नाम या पहचान बताने की जरूरत नहीं है. वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाओं का दौर भी जारी है. हर ओर बस इसी बात की चर्चा है. विपक्षी पार्टियों ने इस मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने निशाना तो साधा साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी हल्ला बोल दिया.
एक्स पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर पोस्ट करते हुए चंद्रशेखर आजाद ने लिखा कि दुकानदारों को मालिकों के नाम लिखने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के हिटलरी फरमान पर माननीय उच्चतम न्यायालय की रोक लगाना. फैसला संविधान के आधार पर दिया गया. साफ है कि किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होगा.संविधान की जीत हुई. फैसले का हम स्वागत करते हैं. सांप्रदायिकता मुर्दाबाद, भाईचारा जिंदाबाद
आपको बता दें कि यूपी सरकार के खिलाफ इस आदेश को लेकर एनजीओ एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स ने सुप्रीम कोर्ट से इस आदेश को रद्द करने की मांग की थी. इसे लेकर का सुप्रीम कोर्ट में 20 जुलाई को सुबह 6 बजे ऑनलाइन याचिका दाखिल की गई थी. वहीं सुप्रीम कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई 26 जुलाई को करेगा.