Nagina Exit Poll Result: बीजेपी-बसपा दूर की बात, असली खिलाड़ी है चंद्रशेखर आजाद, क्यों नगीना सीट पर एग्जिट पोल ने चौंकाया
लोकसभा चुनाव 2024 के सभी चरण पूर्ण हो चुके हैं और इसके बाद सभी की निगाहें सिर्फ और सिर्फ परिणाम पर टिकी हुई है. तमाम न्यूज एजेंसी ने अपने-अपने एग्जिट पोल जारी करके तस्वीर कुछ हद तक साफ कर दी है, लेकिन अब इंतजार है तो बस कल का यानी की 4 जून का.
इन एग्जिट पोल के बीच एक ऐसी खबर सामने आई जो चौका देने वाली है. वह यह की नगीना सीट पर चंद्रशेखर आजाद मजबूत दिखाई दे रहे हैं. वैसे तो यह साफ हो चुका है कि भाजपा सरकार बनाने जा रही है, लेकिन उत्तर प्रदेश की नगीना सीट इन दोनों हाई प्रोफाइल हो तो रखी है.
चंद्रशेखर आजाद की एंट्री ने इस सीट पर मुकाबला और भी ज्यादा दिलचस्प बना दिया है. इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक इस सीट पर चंद्रशेखर आजाद को बढ़त मिलती नजर आ रही है.
नगीना सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने ओम कुमार को टिकट दिया है तो समाजवादी पार्टी ने पूर्व जज मनोज कुमार को. वहीं बसपा ने सुरेंद्र मेधवाल को मैदान में उतारा है, लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो मुकाबला भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद और भाजपा के ओम कुमार के बीच देखा जा रहा है.
अखिलेश यादव के साथ ना रहते हुए भी अगर चंद्रशेखर आजाद इस सीट पर जीत दर्ज कर लेते हैं तो यह उनके लिए बड़ी कामयाबी मानी जाएगी. सपा ने चंद्रशेखर आजाद का साथ न देकर पूर्व जज मनोज कुमार को मैदान में उतार दिया था.