MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में कांग्रेस दे रही टफ फाइट, योगेंद्र यादव का कांग्रेस की पांच सीटों पर जीत का दावा
लोकसभा चुनाव 2024 का सातवां चरण कल (1 जून) को होगा और परिणाम 4 जून को सबके सामने होंगे. मध्य प्रदेश में कांग्रेस 10 से 15 सीटों का दावा कर रही है, लेकिन इसमें राजनीतिक विश्लेषकों का क्या राय है आइए जानते हैं.
एमपी तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस से जुड़े हुए राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव ने एमपी में सीटों को लेकर कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा के बीच टफ फाइट होगी और कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत अच्छा होगा.
योगेंद्र यादव का कहना है कि मध्य प्रदेश में इस बार कांग्रेस को पांच सीटें आ सकती हैं क्योंकि इन पांच सीटों पर काफी तगड़ी फाइट देखने को मिली है.
योगेंद्र यादव ने कहा था कि मध्य प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को उतना नुकसान नहीं होगा, जितना राजस्थान और हरियाणा में हुआ है. यहां भारतीय जनता पार्टी के पास मार्जिन बहुत ज्यादा है.
उन्होंने कहा कि भाजपा को मध्य प्रदेश में 5 सीटों का नुकसान हो सकता है. जिन पांच सीटों के बारे में योगेंद्र यादव ने बताया उसमें छिंदवाड़ा, मुरैना, ग्वालियर, राजगढ़, रतलाम और झाबुआ सीट है.
कहा जा रहा है कि विंध्य और धार की भी कुछ सीटें ऐसी है, जहां पर कांग्रेस तगड़ी फाइट देते हुए दिखाई दे रही है. हालांकि यह तो 4 जून को ही पता चलेगा कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में कितनी सीटें जीतने में कामयाब होती है.