Mamata Banerjee: ममता बनर्जी की TMC ने आम चुनाव में पानी की तरह बहाया पैसा! जानें, एक-एक कैंडिडेट पर उड़ाई कितनी रकम
ममता बनर्जी की टीएमसी ने आम चुनाव 2024 में पार्टी उम्मीदवारों पर कुल 3.60 करोड़ रुपए खर्च किए.
चुनाव आयोग (ईसी) को पेश किए गए खर्च से जुड़े डिटेल्स में टीएमसी ने यह जानकारी सात जून को दी थी.
टीएमसी ने यह बताया गया कि उसने एक-एक उम्मीदवार को चुनाव लड़ने के लिए 75-75 लाख रुपए दिए.
दीदी के दल (टीएमसी) ने कुल 3.60 करोड़ रुपए 48 उम्मीदवारों पर लोकसभा चुनाव के दौरान खर्च किए थे.
चुनाव के लिए 75-75 लाख रुपए पाने वालों में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का नाम भी शामिल है.
महुआ मोइत्रा और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे टीएमसी के सीनियर नेताओं को भी चुनाव लड़ने के लिए 75-75 लाख मिले.
टीएमसी ने ज्यादातर प्रत्याशी पश्चिम बंगाल से ही उतारे थे पर कुछ ने असम और मेघालय से भी चुनाव लड़ा था.
सीएम ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी बंगाल में सत्तारूढ़ दल है और वह मान्यता प्राप्त राज्य स्तरीय पार्टी है.