कानून, इस्लाम और इतिहास की मास्टर हैं 'दीदी', जानें ममता बनर्जी से जुड़ी रोचक बातें
यहां हम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और देश की सबसे अहम नेताओं में से एक ममता बनर्जी से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां आपको बता रहे हैं.
ममता बनर्जी ने हिस्ट्री में बैचलर डिग्री ली है, जबकि इस्लामिक हिस्ट्री में मास्टर डिग्री पूरी की है. उनके पास शिक्षा और कानून की डिग्री भी है.
ममता खान-पान को लेकर बेहद सहज हैं. वह तेल-मसाले वाले खाने से बचती हैं. आमतौर पर वह चावल के मुरमुरे, चाय और कॉफी पसंद करती हैं. कभी कभार वह अलूर चॉप भी खाती हैं.
खुद को फिट रखने के लिए ममता हमेशा पर्याप्त मात्रा में पानी पीती हैं. वह रोजाना 5-6 किलोमीटर चलती हैं. विधानसभा सत्र के बाद वह अपने साथियों और पत्रकारों के साथ काफी देर तक चलती हैं.
ममता के खान-पान की तरह उनका पहनावा भी सादगी भरा है. वह हमेशा ही सफेद साड़ी में नजर आती हैं. ममता की यह पसंदीदा साड़ी धनेखाली में बनती हैं. यह जगह इस काम के लिए चर्चित है.
ममता बनर्जी का घर भी सादगी भरा है. वह अपने पैतृक निवास में रहती हैं. दक्षिण कोलकाता की हरीश चटर्जी गली में ममता का घर है और कोलकाता में ज्यादा बारिश होने पर यहां पानी भर जाता है.