Maharashtra Elections: MVA या महायुती… महाराष्ट्र में कौन मारेगा बाजी?
महाराष्ट्र में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और नामांकन के लिए सिर्फ चार दिन का समय बाकी है, लेकिन महा विकास आघाडी सीट बंटवारे को लेकर फाइनल सिचुएशन में नहीं आ पाई है. दिल्ली और मुंबई में बैठकों का दौर जारी है, लेकिन मामला सुलझ नहीं रहा.
वहीं महायुति ने अपनी सीटें फाइनल कर ली है. सिर्फ 10 सीटों पर कैंडिडेट होने बाकी है. बीजेपी आज महाराष्ट्र के लिए अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है, लेकिन अघाड़ी की फाइनल लिस्ट सोमवार तक आ पाएगी.
वहीं ठाकरे सेना को भी तगड़ा झटका लगा है. वर्ली सीट पर शिंदे गुट ने आदित्य ठाकरे की घेराबंदी कर दी है और उनके सामने मिलिंद देवड़ा, जैसा मजबूत कैंडिडेट उतारने की तैयारी की है.
महायुति में सीट बंटवारा फाइनल हो गया है, जिसमें से बीजेपी 150 से 153 सीट पर चुनाव लड़ेगी. शिवसेना (शिंदे गुट) 80 से 82 सीट पर चुनाव लड़ेगी, जबकि अजित पवार की एनसीपी 55 से 57 सीटें मिल सकती. 278 सीटों पर सहमति बन चुकी है. अब सिर्फ 10 सीटों पर बंटवारा होना है. महायुति ने 182 सीटों पर अपने उम्मीदवार भी घोषित कर दिए हैं. बाकी सीटों पर भी जल्द ही ऐलान हो जाएगा.
वर्ली सीट पर पिछली बार आदित्य ठाकरे ने जीत हासिल की थी. उस समय आदित्य ठाकरे को राज ठाकरे का सपोर्ट भी मिला था, लेकिन अमित ठाकरे के खिलाफ उद्धव गुट ने कैंडिडेट उतार दिया है, जिससे इस बार राज ठाकरे भी उनके खिलाफ हो गए हैं. राज ठाकरे ने शिंदे गुट के मिलिंद देवड़ा को सपोर्ट करने का फैसला किया है.
दिल्ली में कांग्रेस की बैठक हो रही है तो वहीं मुंबई में ठाकरे सेना, शरद गुट और कांग्रेस नेताओं की बैठक हो रही है, लेकिन 15 सीटों पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है.
उद्धव ठाकरे सेना ने अभी तक 65 कैंडिडेट की लिस्ट जारी की है. शरद पवार की एनसीपी ने 45 और कांग्रेस ने 48. कुल मिलाकर अब तक 158 कैंडिडेट ही महा विकास आघाडी फाइनल कर पाई है.
एमवीए में शामिल तीनों बड़े दल 80-85 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. 18 सीटों पर छोटे दलों को टिकट मिला है. इनमें से 15 सीटों पर अभी भी घमासान मचा हुआ है. संजय राउत ने दावा किया है कि सोमवार तक सब कुछ फाइनल हो जाएगा.