Elections 2024: इस चुनावी राज्य में BJP की बत्ती गुल करने का कांग्रेस का मेगा प्लान तैयार, स्टेट चीफ की भविष्यवाणी- अबकी बार...
महाराष्ट्र में अक्टूबर या नवंबर में विस चुनाव होंगे. वहां महाविकास अघाड़ी (एमवीए - कांग्रेस भी इसमें) और महायुति (बीजेपी इसमें) के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है.
चुनाव में कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा? फिलहाल यह तो साफ नहीं हो पाया है मगर सूत्रों की मानें तो कांग्रेस पार्टी कम से कम 120 सीटों (288 में) पर लड़ने का मन बना चुकी है.
कांग्रेस का जोश (चुनावी संदर्भ में) और दावा (सीटों से जुड़ा) इसलिए भी फिलहाल हाई है क्योंकि कुछ समय पहले ही लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से उसकी चांदी हुई थी.
48 लोकसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में जहां कांग्रेस को अकेले 13 सीटें मिली थीं, वहीं 30 से अधिक सीटें एमवीए जीता था. ऐसे में पार्टी विस चुनाव में भी कुछ ऐसा रिजल्ट फिर चाहेगी.
कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से पार्टी की राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी पहले ही कह चुकी हैं कि फिलहाल जमीन पर जो माहौल है, वह उनकी पार्टी के पक्ष में नजर आ रहा है.
कांग्रेस महाराष्ट्र में 20 अगस्त को राजीव गांधी के जन्मदिन (1944 में) पर चुनावी कैंपेन का आगाज कर सकती है. पार्टी के महासचिव रमेश चेन्निथला ने भी इस बारे में प्रेस को बताया.
रमेश चेन्निथला बोले कि अभी तय नहीं हुआ है कि कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा मगर सियासी गलियारों में चर्चा है कि गठबंधन में खींचतान न हो इसलिए एमवीए में खास फैसला हुआ है.
महाराष्ट्र चुनाव के पहले एमवीए में इस बात पर सहमति बनी है कि किसी भी नेता को मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में प्रोजेक्ट न किया जाए. न उद्धव ठाकरे सीएम फेस होंगे न कोई और.
राजनीतिक जानकारों और पार्टी अंदरखाने के सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में जिस दल की सबसे अधिक सीटें आएंगी, उसी के नेता को सीएम पद मिल सकता है.
इस बीच, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने मंगलवार (छह अगस्त, 2024) को यह विश्वास जताया कि राज्य के आगामी विधानसभा चुनावों के बाद राज्य में सरकार बदलना तय है.