‘इंदिरा गांधी स्वर्ग से आएं तो भी धारा 370 नहीं होगी बहाल’, धारा 370 की बहाली को लेकर महाराष्ट्र में क्या बोले अमित शाह?
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि उन्हें याद रखना चाहिए कि अगर उनकी चौथी पीढ़ी भी आ जाए तो भी दलितों, आदिवासियों और अन्य पिछड़ी जातियों के लिए बना आरक्षण मुसलमान को नहीं दिया जाएगा.
अमित शाह ने कहा कि कुछ दिन पहले उलेमा (मुस्लिम विद्वान) कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष से मिले और कहा कि मुसलमान को आरक्षण दिया जाना चाहिए.
अमित शाह ने कहा कि अगर मुसलमानों को आरक्षण देना है तो एससी, एसटी, ओबीसी के आरक्षण में कटौती करनी होगी.
राहुल गांधी को लेकर अमित शाह ने कहा कि आप नहीं बल्कि आपकी चार पीढ़ियां भी एससी, एसटी, ओबीसी के लिए निर्धारित कोटा में कटौती करके मुसलमानों को नहीं दे सकती.
अमित शाह ने कहा कि महा विकास अघाड़ी राज्य में संसाधनों का उपयोग करके महाराष्ट्र का पूरा पैसा लेकर दिल्ली भेज देगी, जबकि भाजपा की नेतृत्व वाली महायुति सरकार बनाती है तो मोदी प्रशासन महाराष्ट्र के लिए अधिक विकास सुनिश्चित करेगा.
अमित शाह ने एक बार फिर खाली पन्ने वाली किताब का जिक्र कर कहा कि फर्जी संविधान दिखाकर राहुल गांधी ने लोगों का भरोसा तोड़ा है और बाबासाहेब का अपमान किया है. राबुल बाबा आपने कभी संविधान पढ़ा भी नहीं होगा.
सोनिया गांधी पर कटाक्ष करते हुए अमित शाह ने कहा कि आपने राहुल बाबा के नाम का विमान 20 बार लैंड कराने की कोशिश की, लेकिन हर बार क्रश हो गया. अब 21वीं बार विमान को लैंड कराने की कोशिश की जा रही है और 21वीं बार भी वह क्रैश होने जा रहा है.