Assembly Election 2023: ये हैं मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के VIP उम्मीदवार जिन पर रहेगी सबकी नजर, जानिए कौन कहां से है मैदान में
मध्य प्रदेश की बुधनी सीट पर बीजेपी ने मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मैदान में उतारा है. उनके खिलाफ कांग्रेस से विक्रम मस्तल खड़े हैं.
एमपी का छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र इसलिए खास है, क्योंकि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ का सीधा मुकाबला बीजेपी के विवेक बंटी साहू से है.
एमपी की इंदौर-1 विधानसभा सीट भी सबसे चर्चित सीट में से एक है. यहां बीजेपी के कैलाश विजयवर्गीय मैदान में हैं. इनके सामने कांग्रेस के मौजूदा विधायक संजय शुक्ला हैं.
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर विधानसभा सीट की इस बार काफी चर्चा है. यहां बीजेपी ने चुनावी मैदान में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को उतारा है. उनके सामने कांग्रेस के लाखन सिंह पटेल हैं.
मुरैना जिले की दिमनी सीट पर बीजेपी ने इस बार सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर को उतारा है. इस सीट पर कांग्रेस ने मौजूदा विधायक रविंद्र तोमर को टिकट दिया है.
शिवराज सिंह चौहान सरकार में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया से एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं. इनके खिलाफ कांग्रेस के अवधेश नायक ताल ठोक रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल दुर्ग के पाटन सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, उनके सामने बीजेपी के सांसद विजय बघेल हैं. विजय बघेल भूपेश बघेल के भतीजे लगते हैं.
छत्तीसगढ़ के पहले डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव जो सरगुजा रियासत के महाराजा हैं को कांग्रेस ने फिर से अंबिकापुर से मैदान में उतारा है. इनके सामने बीजेपी के राजेश अग्रवाल हैं.
बीजेपी के बृज मोहन अग्रवाल रायपुर सिटी दक्षिण से उम्मीदवार हैं. वह लगातार सात बार के विधायक हैं. इनके सामने कांग्रेस ने दूधाधारी मंदिर के महंत रामसुंदर दास को उतारा है.
छत्तीसगढ़ की भरतपुर-सोनहत सीट से इस बार बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. इनके सामने कांग्रेस के गुलाब कमरो हैं जो इस सीट से मौजूदा विधायक हैं.