फलोदी बाजार, एग्जिट पोल सब फेल? पहले घंटे के रुझानों में पीएम मोदी के एनडीए को उम्मीद से दोगुनी फाइट दे रहा इंडिया गठबंधन
लोकसभा चुनाव 2024 के रुझान आने शुरू हो गए हैं. एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक देश भर में 543 में से एनडीए और इंडिया को कितनी सीट मिलेगी आइये आपको बताते हैं.
एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक 250 सीट एनडीए के खाते में गई है. वहीं 154 सीट इंडिया गठबंधन के खेमे में गई है. वहीं अन्य के खाते में 10 सीट जा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में एनडीए को 30 सीट मिलती दिखाई दे रही है. बिहार में 14 और पश्चिम बंगाल में 15 तो वहीं इंडिया गठबंधन को उत्तर प्रदेश में 14 बिहार में 3 और पश्चिम बंगाल में दो सीट.
वहीं, एनडीए को महाराष्ट्र में तीन तमिलनाडु में शून्य और कर्नाटक में 18 सीट मिलती नजर आ रही है. इंडिया गठबंधन की बात करें तो महाराष्ट्र में 1 तमिलनाडु में 12 और कर्नाटक में 7 सीट उनके खेमे में जाती दिख रही है.
इंडिया गठबंधन वैसे तो 120 सीटों पर टिका हुआ है लेकिन उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर यह सामने आ रही है कि इंडिया गठबंधन 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
वहीं दिल्ली की 7 में से 3 सीटों पर NDA आगे चल रहा है. मंडी ले कंगना रणौत आगे चल रही है.