Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी को कितनी सीटें मिलेंगी? योगेंद्र यादव ने प्रशांत किशोर के दावे को खारिज कर बताई सीटों की संख्या
योगेंद्र यादव ने ‘द वायर’ से बातचीत में कहा कि प्रशांत किशोर कि अपने राजनीति पसंद को अलग रखकर मूल्यांकन करते हैं और उन्होंने भी कहा है कि ‘मोदी जी की छवि में डेंट लगा है.
योगेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी सोच रही है उसको 2019 से भी बड़ी जीत मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं होने जा रहा है.
योगेंद्र यादव ने कहा कि प्रशांत किशोर ने कहा है कि बीजेपी को लेकर एंटी इनकंबेसी है और राम मंदिर कोई मुद्दा नहीं है. लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी को 303 सीटें आ सकती हैं. मैं उनकी इस बात से सहमत नहीं हूं.
योगेंद्र यादव ने कहा कि इस बार बीजेपी को इस बार 250 के आस-पास सीटें आएंगी और एनडीए 268 सीटों पर सिमट सकती हैं.
योगेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी की सरकार बन भी जाती है तो बहुत लोकप्रिय मैंडेट नहीं मिलेगा.
बंगाल को लेकर योगेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस बंगाल में डैमेज नहीं कर पा रही है और सीधा मुकाबला बीजेपी और टीएमसी के बीच है. दोनों पार्टी को बराबर सीटें आ सकती हैं.
ओडिशा को लेकर योगेंद्र यादव ने कहा कि ओडिशा में बीजेपी की सीटें बढ़ सकती है. तेलंगाना में चुनाव कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही लड़ा जा रहा है और बीजेपी को 6 सीटें मिल सकती है.
योगेंद्र यादव ने कहा कि केरल की पुडुचेरी सीट पर बीजेपी जीत सकती है, लेकिन तमिलनाडु में जीतना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी 14 से आगे नहीं जा रही है.
योगेंद्र ने आंध्रप्रदेश में बीजेपी को फायदा होने का अनुमान लगाया है. उन्होंने कहा टीडीपी के कारण बीजेपी को ज्यादा सीटें मिल सकती है.
योगेंद्र यादव ने कहा कि यूपी में बीजेपी की सीटों में कमी होगी और बिहर में एनडीए ज्यादा से ज्यादा 24 सीटें जीत सकती है.