Lok Sabha Elections 2024: जमानत के बाद लखनऊ जाकर क्यों प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं अरविंद केजरीवाल? जानिए
अंग्रेजी अखबार 'दि हिंदू' की रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से जानकारी दी गई कि विपक्षी दलों का इंडिया गंठबंधन फिलहाल यूपी की राजधानी में बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए संभावनाएं तलाश रहा है.
बुधवार (15 मई, 2024) को लखनऊ में इंडिया ब्लॉक की जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने हिस्सा लिया.
यूपी की राजधानी में 16 मई, 2024 को अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव की जॉइंट पीसी भी हो सकती है. हालांकि, इस बारे में फिलहाल किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
दिल्ली एक्साइज पॉलिसी से जुड़े कथित घोटाले में पिछले हफ्ते अंतरिम जमानत पर जेल से छूटकर आने के बाद दिल्ली सीएम के लिए कांग्रेस और सपा नेताओं के साथ यह पहला ऐसा साझा कार्यक्रम (अगर गए तब) होगा.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गुरुवार (16 मई, 2024) को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का उत्तर प्रदेश दौरा है. वह इस दौरान यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से भेंट करेंगे.
आप संयोजक और सपा चीफ की मुलाकात के दौरान आप के यूपी प्रभारी संजय सिंह भी मौजूद रहेंगे. ऐसा बताया गया कि अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.
चुनावी माहौल के बीच अरविंद केजरीवाल के यूपी दौरे को इंडिया ब्लॉक खासा अहम मान रहा है. राजनीतिक एक्सपर्ट्स की मानें तो विपक्षी गठजोड़ को लगता है कि संयुक्त पीसी से आसपास की सीटों पर फर्क पड़ सकता है.