Lok Sabha Elections 2024: प्रियंका गांधी स्मृति ईरानी पर ऐसा क्या बोल गई कि सब हैरान हुए, जानिए
टीवी टुडे नेटवर्क से बात करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि अमेठी और रायबरेली में लगातार प्रचार कर रही हूं.
प्रियंका ने कहा कि मेरे और राहुल में से कोई एक चुनाव इसलिए लड़ रहा है. क्योंकि एक फ्री रहे, ताकि पूरे देश में प्रचार करता रहे.
प्रियंका ने कहा कि हम बीजेपी के हिसाब से नहीं चलेंगे. उन्होंने कहा कि हम दोनों चुनाव लड़ेंगे तो दोनों ही अपने-अपन सीट पर व्यस्त हो जाएंगे और यही बीजेपी चाहती है.
चुनाव लड़ने को लेकर प्रियंका गांधी ने कहा कि पार्टी चाहेगी तो मैं चुनाव भी लड़ूंगी. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है.
चुनाव लड़ने को लेकर प्रियंका गांधी ने कहा कि पार्टी चाहेगी तो मैं चुनाव भी लड़ूंगी. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है.
प्रियंका ने कहा कि अमेठी और रायबरेली हम कभी छोड़ ही नहीं सकते. हमारा रिश्ता ही अलग है इन दोनों क्षेत्रों से. उन्होंने कहा कि केएल शर्मा अमेठी से जीत रहे हैं.
प्रियंका ने कहा कि हमने रायबरेली और अमेठी में हमेशा अपने काम के आधार पर वोट मांगा है. कभी जज्बाती होकर वोट नहीं मांगा है.