Lok Sabha Elections 2024: नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव नरम! 2025 से पहले खुलेंगे वापसी के दरवाजे? RJD नेता ने बताया, PK-PM पर भी बोले
चुनावी समर के बीच अंग्रेजी न्यूज चैनल 'इंडिया टुडे' की ओर से तेजस्वी यादव का इंटरव्यू किया गया था. पत्रकार ने इस दौरान उनसे पूछा कि वह नीतीश कुमार पर नरम हैं. हमले नहीं कर रहे हैं. उम्मीद है कि वह महागठबंधन में वापस आ जाएंगे? इस सवाल पर जवाब आया, वह बुजुर्ग हैं. हम उनकी दिल से इज्जत करते हैं. हम उनकी आगे भी इज्जत करते रहेंगे.
बिहार सीएम नीतीश कुमार को लेकर राजद नेता ने आगे कहा, ठीक है, राजनीति है! उनकी राजनीतिक मजबूरियां रही होंगी. हम एक दिन जब अपनी किताब लिखेंगे तब उसमें नीतीश कुमार को लेकर सारी बातें बताएंगे. किताब के बारे में समय पर बताया जाएगा.
यह पूछे जाने पर कि आपके घर में कोई छोटी खिड़की या दरवाजा है, जो उनके लिए बिहार के विधानसभा चुनाव 2025 से पहले खुली है? तेजस्वी ने जवाब दिया, उन्होंने तो पिछले चुनाव में कहा था कि यह उनका आखिरी इलेक्शन है. वह भी समझ चुके हैं. हालांकि, आशीर्वाद तो हमेशा वह देते ही रहे हैं.
साफ जवाब न मिलने पर पत्रकार ने नीतीश कुमार की एंट्री को लेकर फिर सवाल किया. राजद नेता बोले, नीतीश कुमार गठबंधन तब करेंगे न जब उनकी जेडी(यू) रहेगी. मेरा प्रेडिक्शन है कि 2024 तक उनकी पार्टी खत्म हो जाएगी. आप देखते जाइए, बस.
चुनाव रणनीतिकार और जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के दावे (2025 का विस चुनाव पीके जीतेंगे) पर तेजस्वी यादव ने उन्हें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का एजेंट करार दिया. उन्होंने कहा कि वह नीतीश कुमार की पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (अमित शाह के कहने पर बनाए गए) रहे. वह बिजनेस करते हैं. आज एक पार्टी का डेटा ले लेते हैं और फिर उसे अगले साल दूसरे दल को दे देते हैं. यह काम उनके लिए अच्छा होगा.
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम के मुताबिक, पीके के काफिले में लग्जरी माहौल रहता है. वह बहुत खर्च करते हैं. हालांकि, इससे फर्क नहीं पड़ने वाला है. वह बीजेपी के खिलाफ लड़ने का ड्रामा कर रहे हैं. स्ट्रैटेजिस्ट हैं तो यह उनकी रणनीति है. बिहारी उन्हें अच्छे से जानते हैं कि वह कितना काम करते हैं. बिहार घोर राजनीतिक राज्य हैं, ऐसे में यहां उनका काम बनने नहीं वाला है.
इंडिया अलायंस को लेकर राजद नेता ने इंटरव्यू में बताया, हम लोगों ने चुनाव बड़ी ही मजबूती के साथ लड़ा है. हर राज्य में पूरे प्रयास किए गए हैं. लोगों का प्यार और समर्थन मिल रहा है. खास बात यह है कि जनता आगे आकर बीजेपी को हटाना चाहती है. जनता मौजूदा सरकार से परेशान हो चुकी है, जबकि पीएम नरेंद्र मोदी अजीब-अजीब भाषण दे रहे हैं.
तेजस्वी यादव के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार को क्या दिया. एक बड़ी चीज बता दीजिए. वह गलत जानकारी रखते हैं. कहते हैं कि एम्स दरभंगा चालू हो गया. उन्हें यह तक नहीं पता कि जिले की राजधानी नहीं होती है. अगर यह तेजस्वी यादव या राहुल गांधी बोलते तो आप कितना मजाक बनाते. दिन भर यही दिखाते. नरेंद्र मोदी को जिले की जानकारी नहीं है, वह क्या देश चलाएंगे.