Lok Sabha Elections 2024: अरविंद केजरीवाल, प्रशांत किशोर, शरद पवार, अखिलेश यादव ने सीटों को लेकर क्या दावा किया? जानिए
वेस्ट दिल्ली से आप उम्मीदवार महाबल मिश्रा के पक्ष में प्रचार के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी की इतनी कम सीटे आयेंगी कि किसी ने सोचा भी नहीं होगा.
अरविंद केजरीवाल कहते रहे हैं कि बीजेपी को इस बार 250 से कम सीटें मिलने वाली है. उनका मानना है कि 4 जून को पीएम मोदी की सरकार नहीं बन रही है और देशभर में इनके खिलाफ लोगों में बहुत गुस्सा है.
जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने 'आरटीवी' से ताजा बातचीत में बताया है कि , कभी-कभी, हमें संख्याएं बताने के लिए मजबूर किया जाता है. लेकिन यह सिर्फ अनुमान है. कोई नहीं जानता कि कौन सी पार्टी कितनी सीटें जीतेगी.
प्रशांत किशोर ने कहा कि एनडीए की संख्या घटने वाली है. लेकिन तकरीबन 300 से ज्यादा सीटें बीजेपी को आती दिख रही है. पीके ने कहा कि इंडिया अलायंस को बीजेपी को हराने के लिए अपनी स्ट्राइक रेट में सुधार करना होगा.
'टाइम्स ऑफ इंडिया' से बात करते हुए शरद पवार ने 400 पार के दावे को लेकर कहा कि यह बहुत ही अजीब दावा है. उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि किस आधार पर यह नारा दिया गया है.
शरद पवार ने कहा कि मुझे तो ये भी शक है कि बीजेपी बहुमत के आंकड़े तक पहुंच पाएगी. दक्षिणी राज्यों में भाजपा का प्रदर्शन ना के बराबर है. वहीं मध्य प्रदेश, राजस्थान और यूपी में भी इस बार स्थिति अच्छी नहीं है.
हाल ही में ‘टीवी टुडे’ से बात करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी को इस बार 140 या 143 सीटों से ज्यादा सीटें नहीं मिलने वाली हैं
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि ‘400 पार’ का दावा ये इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इनकी सीटों की गिनती ही 400 के बाद शुरू होगी, ऐसे में बीजेपी को 143 सीटें आ सकती है.