Lok Sabha Elections 2024: कितनी सीटों का नुकसान झेलेगी BJP, राजनीतिक विश्लेषक नरेश अरोड़ा ने की भविष्यवाणी
लोकसभा चुनाव 2024 में हर एक पार्टी अपना अपना शक्ति प्रदर्शन कर रही है हर राज्य में प्रचार में लगी हुई है. बुनियादी जरूरत, महंगाई भ्रष्टाचार और अग्निवीर के मुद्दे तो जैसे गर्माए हुए हैं. आरोप और प्रत्यारोप का दौर जारी है, लेकिन इन सब में कौन सी पार्टी कितनी सीटें जीतने वाली है और कौन देश की सरकार चलाएगी इसका परिणाम तो 4 जून को ही सामने आएगा, लेकिन उसके पहले यह जानते हैं की राजनीतिक विश्लेषक नरेश अरोड़ा की भविष्यवाणी इस चुनाव को लेकर क्या कहती है.
लोकसभा चुनाव 2024 में राजनीतिक विश्लेषक नरेश अरोड़ा ने News 24 को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने इस बार किसी पार्टी के साथ काम नहीं किया, लेकिन जिस तरह से चुनाव हो रहे हैं और किस पार्टी को कितना समर्थन मिल रहा है इसको देखते हुए उन्होंने भविष्यवाणी की.
राजनीतिक विश्लेषक नरेश अरोड़ा का कहना है कि भाजपा ने इस चुनाव में कई बार अपने कैंपेन और अपने नैरेटिव बदले हैं. चाहे पीएम हो चाहे पार्टी नैरेटिव तो बदलते नजर आए. वहीं कांग्रेस पार्टी एक नैरेटिव पर चलने की कोशिश कर रही है जो की एक सराहनीय कदम है, लेकिन इसे चुनावी परिणाम पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि आंकड़ों की बात की जाए तो तो सत्तारूढ़ पार्टी के आंकड़े पुराने आंकड़ों के लगभग बराबर होंगे ज्यादा से ज्यादा इसमें 10 से 15 सीटें ऊपर नीचे हो सकती है. कांग्रेस पार्टी की सीटों के बारे में बताते हुए नरेश अरोड़ा ने कहा कि अपर लिमिट 65 होनी चाहिए.
नरेश अरोड़ा ने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनती हुई नजर आ रही है. उनका कहना है कि भाजपा की 303 सीटें पिछले बार की तुलना में थोड़ी बहुत बढ़ सकती हैं.
कुछ ऐसे राज्य हैं जहां पर भाजपा को नुकसान हो रहा है, लेकिन पूर्वी और दक्षिणी राज्यों में भाजपा को फायदा भी होगा. उड़ीसा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और बंगाल में छत्तीसगढ़, इन राज्यों में भाजपा को फायदा होगा. यहां तक की यूपी में भी और सीटें बढ़ सकती है. वहीं कर्नाटक, राजस्थान, पंजाब में भाजपा को कुछ नुकसान देखने को भी मिल सकता है, लेकिन यह नुकसान कोई बहुत बड़ा नुकसान नहीं होगा.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए पंजाब एक महत्वपूर्ण राज्य है और पंजाब के साथ भाजपा का एक खास रिश्ता रहा है, इसलिए वह उसपर फोकस करते हैं. वही राजस्थान में 4 से 6 सीटों का भाजपा को नुकसान हो सकता है. वहीं कर्नाटक की बात की जाए तो कुछ सीटों का नुकसान भाजपा को झेलना पड़ेगा. पश्चिम बंगाल को लेकर रणनीतिकार नरेश अरोड़ा का कहना है कि भाजपा को यहां कोई नुकसान नहीं होगा यहां तक की और सीटें भाजपा की झोली में आ जाए. वहीं उत्तर प्रदेश में 2019 के चुनाव में भाजपा के पास 62 सीट थी, जिसमें कहा जा रहा है कि और सीटें भाजपा के खेमे में जा सकती हैं.
दिल्ली की सात लोकसभा सीट की बात करें तो कहा जा रहा था कि आप और कांग्रेस के साथ आने से विपक्ष के खेमे में कुछ सीटें जा सकती हैं. नरेश अरोड़ा ने कहा कि दिल्ली में भी भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सीट बचाने के लिए जोर लगाया है ज्यादा से ज्यादा एक सीट का नुकसान यहां भाजपा देख सकती है