Lok Sabha Elections 2024: इस राज्य में कांग्रेस की बंपर जीत पर CM ने दिखाया विश्वास, सही साबित हुए तो मल्लिकार्जुन खरगे देंगे खास 'ईनाम'
अंग्रेजी अखबार 'दि इंडियन एक्सप्रेस' के डेल्ही कॉन्फिडेंशियल कॉलम के मुताबिक, यह मामला कर्नाटक का है.
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने से कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की एक वर्चुअल बैठक ली.
मीटिंग के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया से चुनावी परिणामों को लेकर सवाल पूछा था.
कर्नाटक सीएम से कांग्रेस चीफ ने प्रश्न किया कि वह राज्य में हुए आम चुनाव के नतीजों को लेकर क्या उम्मीदें रखे हैं?
सिद्दारमैया की ओर से जवाब के तौर पर कहा गया कि वह मानकर चल रहे हैं कि कांग्रेस वहां 15 से 20 सीटें जीतेगी.
मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक सीएम से इसके बाद राज्य के इंटेलिजेंस से लिए गए इनपुट्स के बारे में जानकारी ली.
दक्षिण भारत राज्य के सीएम ने बताया कि स्टेट इंटेलिजेंस का अनुमान है कि कांग्रेस 12 से अधिक सीटें हासिल करेगी.
सिद्दारमैया ने कांग्रेस चीफ को बताया कि अनुमान उम्मीदवारों-नेताओं से लिए फीडबैक के आधार पर लगाया गया है.
ऐसा बताया गया कि कांग्रेस अध्यक्ष सीएम सिद्दारमैया का विश्वास देखकर और जवाब सुनकर बड़े ही प्रभावित हो गए.
मल्लिकार्जुन खरगे ने सिद्दारमैया से कहा कि कांग्रेस अगर 20 सीटें जीतेगी तब वह बेंगलुरू आकर उन्हें माला पहनाएंगे.
कर्नाटक में लोकसभा की कुल 28 सीटें हैं. दूसरे (14 पर) और तीसरे चरण (14 पर) के तहत वहां पर वोटिंग हुई थी.