Lok Sabha Elections 2024: नरेंद्र मोदी से है सुब्रमण्यम स्वामी का 'दिलजले आशिक' जैसा रिश्ता? बोले BJP के पूर्व MP- बदला तो जरूर लूंगा
टीवी पत्रकार सुशांत सिन्हा के साथ पॉडकास्ट के दौरान सुब्रमण्यम स्वामी ने बताया कि बीजेपी इस आम चुनाव में कितनी सीटें हासिल कर पाएगी.
पूर्वानुमान लगाते हुए बीजेपी सदस्य ने कहा, बीजेपी को इस बार बहुमत भी नहीं मिलेगा. पार्टी 220 सीटों के आंकड़े पर अटककर रह जाएगी.
बातचीत के दौरान बीजेपी के पूर्व सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी रोचक टिप्पणियां कीं. वह बोले कि वह फिर पीएम नहीं बन सकते.
बीजेपी को वोट डालने से जुड़े सवाल पर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, हां, मैंने बीजेपी को वोट दिया. नरेंद्र मोदी उस सीट से चुनावी मैदान में नहीं हैं.
पत्रकार ने बीच कहा, आपका और नरेंद्र मोदी का रिश्ता दिलजले आशिक जैसा है...आप न तो उन्हें छोड़ रहे हैं और न ही उनके साथ हैं.
सुशांत सिन्हा की इस टिप्पणी पर बीजेपी के पूर्व सांसद जमकर ठहाके लगाने लगे. हालांकि, उन्होंने ये संकेत दिए कि वह नरेंद्र मोदी को छोड़ेंगे नहीं.
इरादे को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने आगे बताया, बेइज्जती का बदला तो जरूर लूंगा...सोनिया गांधी बचीं क्या? मुझे भगवान ने भेजा है.