Elections 2024: पवन सिंह ने लौटाया BJP का टिकट, अब आसनसोल के लिए लाइन में लगे हैं भोजपुरी स्टार से लेकर TMC के बागी
Lok Sabha Elections 2024: दिलचस्प मामला यह है कि पवन सिंह के मैदान से हटने के बाद सशक्त दावेदारी में विधायक और पूर्व विधायक जो एक फैशन डिजाइनर, एक पूर्व मेयर, एक डॉक्टर रहे हैं, उनके अलावा आसनसोल सीट पर बीजेपी कई भोजपुरी एक्टरों की तलाश में भी जुटी है.
आसनसोल दक्षिण सीट भी आसनसोल लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में पश्चिम बंगाल के दौरे के दौरान चुनाव प्रचार में संदेशखाली मुद्दे को उठाया था. इस मामले के चलते आसनसोल से किसी महिला प्रत्याशी को मैदान से उतारा जाना भी बीजेपी के लिए बड़े राजनीतिक फायदे के रूप में देखा जा रहा है.
पश्चिम बंगाल के 2021 के विधानसभा चुनाव में आसनसोल दक्षिण से विधायक चुनी गईं अग्निमित्रा पॉल का नाम भी पवन सिंह चुनावी मैदान से हटने के बाद काफी मजबूती के साथ चर्चा में है. अग्निमित्रा पॉल पश्चिम बंगाल में बीजेपी की फायरब्रांड नेताओं में शुमार हैं. दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस के प्रदर्शन पर अग्निपॉल मित्रा ने सीधे पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर निशाना साधा था.
अग्निमित्रा पॉल बीजेपी से जुड़ने से पहले तक फैशन डिजाइनर रहीं हैं. अग्निमित्रा पॉल 2019 में बीजेपी में शामिल हुईं थीं. इसके बाद बीजेपी ने उनको 2020 में पश्चिम बंगाल में प्रदेश महिला मोर्चा का अध्यक्ष बनाया था. उन्होंने लॉकेट चटर्जी की जगह ली थी. अग्निमित्रा पॉल ने बतौर महिला मोर्चा अध्यक्ष राज्य के 23 जिलों में महिलाओं के लिए आत्मरक्षा की ट्रेनिंग भी आयोजित कर चुकी हैं. इसके बाद 2021 उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की सयोनी घोष को हराकर आसानसोल दक्षिण विधानसभा से चुनाव जीता था.
इस सीट पर भोजपुरी स्टार पवन सिंह के नाम वापस लेने के बाद सशक्त दावेदारों में रांची मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करने वाले डॉ. अजय पोद्दार का नाम भी जोर शोर से चल रहा है. साल 2021 में बीजेपी में शामिल हुए डॉ. पोद्दार कुल्टी विधानसभा सीट से विधायक हैं. कुल्टी विधानसभा क्षेत्र भी आसनसोल लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है.
जितेंद्र तिवारी की दावेदारी भी मजबूत मानी जा रही है. जितेंद्र तिवारी 2020 में तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. पूर्व विधायक जितेंद्र तिवारी फर्राटेदार हिंदी बोलते हैं जिसका बीजेपी को यहां बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद भी है. आसनसोल में हिंदी भाषी वोटरों की संख्या भी पर्याप्त है. जितेंद्र तिवारी विधायक बनने से पहले आसनसोल के मेयर भी रह चुके हैं. इससे उनका सीट पर अच्छी पकड़ भी मानी जाती है. वह क्षेत्र से भलीभांति परिचित भी माने जाते हैं. संभावना जताई जा रही है कि अगर पार्टी उनको आसनसोल लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाती है तो बीजेपी को उससे फायदा हो सकता है.
बीजेपी अग्निमित्रा पॉल, जितेंद्र तिवारी, डॉ. अजय पोद्दार के अलावा दो बड़े भोजपुरी फिल्म स्टारों को लेकर भी पूरी नजर बनाए हुए है. बीजेपी भोजपुरी फिल्मों की बंगाली स्टार 'मोनालिसा' के नाम पर ज्यादा फोकस कर रही है. बंगाली स्टार 'मोनालिसा' का असली नाम अंतरा बिस्वास है. वह हिंदी टेलीविजन में भी लोकप्रियता हासिल कर चुकी हैं.
सूत्र बताते हैं कि फिल्म स्टार 'मोनालिसा' (अंतरा बिस्वास) भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा खासा नाम कमा चुकी हैं और वह लोगों के बीच काफी लोकप्रिय बनी हुई हैं. उनकी बांग्ला, हिंदी और भोजपुरी तीनों भाषाओं में जबर्दस्त फैन फोलोलाइंग बनी हुई है. इसके चलते पार्टी उनके नाम को लेकर भी विचार कर रही है. आसनसोल सीट से उनको मैदान में उतारा जाए या नहीं, इस पर मंथन किया जा रहा है.
अंतरा बिस्वास बिग बॉस 10 में भी बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले चुकी हैं. दक्षिण कोलकाता के जूलियन डे स्कूल में पढ़ाई करने वाली अंतरा बिस्वास ने कलकत्ता विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त की है. उनको भोजपुरी इंडस्ट्री की सेंसेशन मानी जाती हैं और एक भोजपुरी स्टार से शादी भी की है.
इसको लेकर भी चर्चा जोरों पर हैं कि बीजेपी एक और अन्य भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह को भी मैदान में उतारने की संभावना तलाश रही है. वह वर्तमान में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं. उनको 'मोनालिसा' से भी बड़ी स्टार के रूप में देखा जाता है. उनके नाम पर पार्टी अक्षरा-पवन के पुराने संबंधों को नफा-नुकसान को भी देख कर आगे बढ़ना चाहती है. वहीं मोनालिसा की तरह अक्षरा बंगाली बैकग्राउंड वाली नहीं है.