Lok Sabha Election Results 2024: इस राज्य ने तोड़ा BJP का दिल तो चार और प्रदेशों ने भी दिया झटका, विपक्ष से ज्यादा सीटें पाकर भी बढ़ा सिरदर्द
बीजेपी ने आम चुनाव में खुद के लिए 370 सीटों का लक्ष्य रखा था, जबकि एनडीए के लिए यह टागरेट 400 पार था.
भाजपा को 2019 के चुनाव में 303 सीटें मिली थीं. ऐसे में उसे पिछली बार के मुकाबले 63 सीटों का नुकसान हुआ.
इस चुनाव में बीजेपी का वोट शेयर भी गिरा. पहले यह 37.7% था और इस बार यह कम होकर 36.56% हो गया.
सबसे बड़ा झटका बीजेपी को यूपी में लगा. वहां उसे 33 सीटें मिलीं. 2019 में उसे 62 और 2014 में 71 सीटें मिली थीं.
ऐसे में सियासी गलियारों में इस बात पर खूब चर्चा हुई कि चुनावी नतीजों में यूपी ने बीजेपी का दिल बुरी तरह से तोड़ा.
यूपी से इतर बीजेपी को उन राज्यों में भी तगड़ा झटका लगा, जहां पर साल 2019 के चुनाव में उनसे डॉमिनेट किया था.
बीजेपी को 2024 में महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान और कर्नाटक में नुकसान हुआ है, जबकि बंगाल में भी झटका लगा.
रोचक बात है कि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की 'इंडिया' से अधिक सीटें हैं, फिर भी उसका सिरदर्द बढ़ा हुआ है.
इस बार सत्तारूढ़ एनडीए की झोली में 293, विपक्षी इंडिया के खाते में 232 सीटें और अन्य के पाले में 18 सीटें आई हैं.
राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है कि 'इंडिया' के नेता जोड़-तोड़ के जरिए सरकार बनाने के लिए आगे बढ़ सकते हैं.