Lok Sabha Election Results 2024: इस प्रदेश में पलट गई बाजी, बोले PM मोदी के 'गुणगान' करने वाले आचार्य प्रमोद- BJP दो फेज में तो सोई रही
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुणगान करने वाले आचार्य प्रमोद ने उत्तर प्रदेश (यूपी) के चुनावी नतीजों पर कहा कि वहां रिजल्ट ठीक नहीं आया.
यूपी में बाजी पलटने के बाद वह बोले कि वहां पर बीजेपी के संगठन ने जागरूकता (चुनाव अभियान और पार्टी प्रचार के दौरान) नहीं दिखाई.
आचार्य प्रमोद का दावा है कि बीजेपी का संगठन यूपी में आम चुनाव 2024 के दो फेज में सोया ही पड़ा था. हालांकि, बाद में वह जागा भी.
कांग्रेस को कोसने वाले आचार्य प्रमोद ने 'एएनआई' से चार जून, 2024 को कहा, यूपी में उतना नुकसान हुआ, जितना नहीं होना था.
आचार्य प्रमोद ने यह भी कहा कि एक तरफ विपक्ष के कुनबे को 232 सीटें मिलीं, जबकि दूसरी ओर नरेंद्र मोदी के नाम पर बीजेपी को 240 सीटें मिलीं तो जीत किसकी है?
यूपी की कुल 80 लोकसभा सीटों में इस बार समाजवादी पार्टी (सपा) को सर्वाधिक सीटें मिली हैं. उसके खाते में कुल 37 सीटें आई हैं.
दूसरे नंबर पर यूपी में बीजेपी रही, जिसने कुल 33 सीटों पर विजय हासिल की, जबकि कांग्रेस के खाते में कुल छह सीटें गईं.