Lok Sabha Election Result 2024: यूपी में गठबंधन के 'दो लड़के' मचा रहे धमाल, उत्तर प्रदेश की इन हाई प्रोफाइल सीटों पर BJP को 440 का झटका
देश की सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों वाला राज्य उत्तर प्रदेश, जहां पर 80 लोकसभा सीट है. यहां पर राहुल गांधी और अखिलेश यादव कमाल करते नजर आ रहे हैं.
जहां एक ओर बात चल रही थी एनडीए की सबसे ज्यादा सीट लाने वाली है, तो वहीं पर इंडिया गठबंधन बाजी मारता नजर आ रहा है. रुझानों की मानें तो उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन एनडीए से काफी हद तक आगे चल रहा है.
उत्तर प्रदेश में 10 हाई प्रोफाइल सीट हैं, जिसमें वाराणसी, अमेठी, रायबरेली, बदायूं, मेरठ, नगीना, कन्नौज, मैनपुरी और गाजीपुर है.
वही वाराणसी सीट से शुरुआती रुझानों में पीएम नरेंद्र मोदी 6000 वोटों से पीछे नजर आए, लेकिन उसके बाद आगे बढ़ते ही चले गए.
अमेठी लोक सभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी से 20000 वोटों से आगे चल रहे हैं तो वहीं कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाली रायबरेली सीट पर राहुल गांधी ने 50000 से भी ज्यादा वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं.
बदायूं की बात करें तो भाजपा और सपा के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है. पहले तो सपा के आदित्य यादव ने बढ़त बनाई, लेकिन इसके बाद कुछ अंतर से भाजपा उनके आगे निकल गई.
मेरठ लोकसभा सीट की बात करें तो भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल को पहले थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन उसके बाद वह 40000 के वोटो के अंदर से आगे निकल गए.
वहीं, कन्नौज सीट की बात करें तो 2019 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी, लेकिन अब सपा के मुखिया अखिलेश यादव ताल ठोकते नजर आ रहे हैं, दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है
मैनपुरी सीट की बात करें तो डिंपल यादव आगे चल रही है और भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह लगभग 45000 वोटों से पीछे चल रहे हैं. वहीं गाज़ीपुर सीट की बात करें तो मुकाबले काफी दिलचस्प दिख रहा है, क्योंकि कभी बढ़त बीजेपी को मिल रही है तो कभी सपा के अफजाल अंसारी आगे निकल रहे.