Exit Poll 2024: 11 एग्जिट पोल में NDA को मिल रहा बहुमत, जानिए INDIA गठबंधन को कितनी मिल रही सीटें!
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान खत्म हो चुका है. मतदान खत्म होने के बाद उत्तर प्रदेश समेत सभी राज्यों की सीटों के एग्जिट पोल्स सामने आ गए हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश के 11 एग्जिट पोल्स में से ज्यादातर पोल में एनडीए को प्रदेश की 80 सीटों में से 65 से ज्यादा सीटें मिलने के संकेत हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन को 14 से ज्यादा सीटें मिलती नहीं दिख रही हैं.
टीवी 9 पोलस्ट्रैट के एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए को 66 सीटें मिल सकती हैं और इंडिया गठबंधन के खाते में 14 सीटें जाने का अनुमान है. जबकि, टाइम्स नाउ ईटीजी के एग्जिट पोल के मुताबिक, यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 69 सीटें मिलने का अनुमान है. इंडिया गठबंधन को 11 सीटें मिल सकती हैं.
इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को यूपी की 80 सीटों में से 62-72 सीटें मिल सकती हैं, इंडिया गठबंधन को 8 से 12 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं बसपा, की झोली में एक भी सीट नहीं जाने के संभावना है. एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, यूपी की 80 सीटों में से इंडिया गठबंधन को 15-17 सीटें मिलने का अनुमान है.
वहीं, अगर न्यूज नेशन के एग्जिट पोल को छोड़ दें तो बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के खाते में एक भी सीट न जाने के संकेत हैं. टाइम्स नाउ ईटीजी के एग्जिट पोल के अनुसार,बसपा की झोली में एक भी सीट नहीं जाने के संकेत हैं. जबकि, इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक, यूपी में बसपा को 1 सीट मिलने की संभावना है.
इंडिया टूडे एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को यूपी की 80 सीटों में से 62-72 सीटें मिल सकती हैं, इंडिया गठबंधन को 8 से 12 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं बसपा, की झोली में एक भी सीट नहीं जाने के संभावना है.
इंडिया न्यूज-डी डायनमिक्स के एग्जिट पोल के अनुसार, यूपी की 80 सीटों में से इंडिया गठबंधन को 11 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. जबकि, रिपब्लिक-पीएमएआरक्यू के मुताबिक, इंडिया गठबंधन 11 सीटें अपने नाम कर सकता है.
रिपब्लिक मैट्रिज के एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को 69-74 सीटें मिलने का दावा कर रही हैं. इसके साथ ही रिपब्लिक-पीएमएआरक्यू के अनुसार, उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से एनडीए 69 सीटें जीत सकता है. जबकि, चार जून को लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ जाएंगे.