Exit Poll 2024: 'बीजेपी को अखंड भारत से मिल रही 700 सीटें', AAP सांसद संजय सिंह ने एग्जिट पोल का जिक्र कर NDA पर कसा तंज
देश की 543 लोकसभा सीटों के एग्जिट पोल आ गए हैं. अधिकतर एग्जिट पोल में NDA की फिर से सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है, जबकि कांग्रेस गठबंधन की सीटों में 2019 के मुकाबले इजाफा होने की संभावना जताई गई है.
इस बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एग्जिट पोल को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है. संजय सिंह ने कहा, ''एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी को अखंड भारत से 700 सीटें मिल रही हैं.''
संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी को भारत में 200, पाकिस्तान में 100, अफगानिस्तान में 70, बांग्लादेश में 70, श्रीलंका में 50, भूटान में 50, नेपाल में 50, थाईलैंड में 50, इंडोनेशिया में 30 और ईरान में 30 सीटें मिल रही हैं.
संजय सिंह ने इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा दावा किया था. उन्होंने कहा था कि इंडिया गठबंधन को 295 सीटें मिल रही हैं और हम सरकार बनाएंगे.
संजय सिंह ने एग्जिट पोल पर भी सवाल उठाए और कहा कि एग्जिट पोल सरकार के होते हैं, ये एग्जिट पोल बीजेपी के हैं. एग्जिट पोल में हमेशा बीजेपी को जीतते हुए दिखाया जाता है.