PM Modi Nomination: गंगा आरती, काल भैरव की पूजा और फिर नामांकन, तस्वीरों में देखें पीएम मोदी का खास अंदाज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामांकन से पहले वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना की.
पीएम मोदी ने काशी के कोतलाव काल भैरव के दर्शन किए और उनकी अनुमति ली और फिर नामांकन दाखिल करने रवाना हुए.
गाड़ी से उतरने के बाद पीएम मोदी ने पैदल चलते हुए लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और फिर कलेक्टर ऑफिस पहुंचे.
कलेक्टर ऑफिस गैलरी से जाते हुए पीएम काफी हल्के-फुल्के अंदाज में दिखे, इस दौरान वो सीएम योगी और पंडित गणेश्वर शास्त्री के साथ बातचीत करते नजर आए.
कलेक्टर ऑफिस में हाथ में पर्चा थामे पीएम मोदी यूपी के सीएम योगी और प्रस्तावक पंडित गणेश्वर शास्त्री के साथ दाखिल हुए
कलेक्टर ऑफिस में पीएम मोदी के साथ सभी प्रस्तावक और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे
नामांकन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अच्छे मूड में दिखे और पंडित गणेश्वर शास्त्री के साथ बातचीत करते नजर आए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन दर्ज कर दिया. पीएम मोदी जब नामांकन करने के लिए पहुंचे तो उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित कई दिग्गज मौजूद थे.
कलेक्टर ऑफिस में नामांकन पत्र पर प्रधानमंत्री मोदी ने हस्ताक्षर किया.