Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी को वाराणसी से चुनाव लड़ रहे इस शख्स ने ललकारा, कहा- UP में सभी 80 सीटें हम जीत रहे
‘यूपी तक’ से बातचीत में कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने कहा कि वाराणसी में समस्या ही समस्या है, मोदी जी ने 10 साल में किसी समस्या का समाधान नहीं किया.
अजय राय ने कहा कि बनारस में पीने के पानी और सीवरेज की समस्या अभी भी है, साथ ही महंगाई और बेरोजगारी जैसी समस्या भी है.
कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि केंद्र सरकार सारे काम गुजरातियों को दे रही है, जबकि वोट हमारे प्रदेश से ले रही है. उन्होंने कहा कि ‘वोट हमारा, राज तुम्हारा’ ये चलने वाला नहीं है.
अजय राय ने कहा कि 10 साल से वो प्रधानमंत्री हैं, बावजूद इसके वाराणसी में कल-कारखाने नहीं लगे, कोई स्कूल नहीं बना साथ ही गंगा में अभी भी नाले का पानी गिर रहा है.
अजय राय ने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि काशी में मेरा घर है और यहीं से चुनाव लड़ रहा हूं, मैं कभी गुजरात चुनाव लड़ने नहीं जाऊंगा.
कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि चुनाव से पहले मुझे खरीदने की कोशिश की गई और राज्यसभा का टिकट तक ऑफर किया गया. लेकिन मैं जमीन से जुड़ा हुआ आदमी हूं. बिकने वाला नहीं हूं.
अजय राय ने कहा कि रायबरेली सीट पर कांग्रेस जीत रही है. साथ ही अमेठी में भी कांग्रेस ही जीत रही है, क्योंकि स्मृति ईरानी 13 रुपए/किलो चीनी दे नहीं पाईं.
अजय राय ने कहा कि इस बार यूपी में इंडिया ब्लॉक का डंका बजेगा और हमारे केंद्रीय नेतृत्व के मुताबिक हम 80 में 80 सीटें जीतने वाले हैं.
अजय राय ने कहा कि दो बार भले ही चुनाव हारा. लेकिन इस बार चुनाव धुआंधार होगा. जनता समझ गई है. मैं काशी छोड़ने वाला नहीं हूं.