Lok Poll Survey: हरियाणा में मुंह की खाएगी BJP? चुनाव से पहले चौंका रहा नया सर्वे, ये 5 बातें हिला देंगी आपको!
चुनावी राज्य हरियाणा को लेकर 'लोक पोल' (Lok Poll) ने सर्वे किया है. सर्वे से पता चला है कि 90 विस सीटों वाले प्रदेश में बीजेपी को झटका लग सकता है.
लोक पोल सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस हरियाणा में सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है. उसे 58-65 सीटें हासिल हो सकती हैं, जबकि उसका वोट शेयर 46-48% हो सकता है.
बीजेपी के संदर्भ में बात करें तो ताजा सर्वे बताता है कि उसको 20-29 सीटें हासिल हो सकती हैं और उसे सिर्फ 35-37% वोट शेयर से ही संतोष करना पड़ सकता है.
विस चुनाव के पहले आए सर्वे के रिजल्ट यह भी संकेत देते हैं कि तीन से पांच सीटें अन्य के पास जा सकती हैं और उनका वोट शेयर सात से आठ फीसदी रह सकता है.
सीटों और वोट शेयर से इतर लोक पोल के सर्वे के जरिए जो पांच सबसे बड़ी और अहम बातें निकलकर आईं, उनमें यह भी संभावना है कि यह चुनाव बाईपोलर रहेगा.
सर्वे के अनुसार, हरियाणा में कांग्रेस और बीजेपी में फाइट रहेगी, जबकि जेजेपी और आईएनएलडी जैसे क्षेत्रीय दलों का असर न के बराबर रहेगा.
कांग्रेस को जीत दिलाने में जाति अहम फैक्टर निभा सकती है. सर्वे की मानें तो जाट, जाट सिख और जाटव बड़े स्तर पर कांग्रेस के समर्थन में जाएंगे.
एंटी इन्कंबेंसी (बीजेपी विरोधी लहर) फैक्टर के साथ यात्रा का असर भी पड़ा है. कांग्रेस की हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा का भी खासा प्रभाव देखने को मिला.
सर्वे ने इस बात की ओर से भी इशारा किया कि बीजेपी जीटी रोड बेल्ट पर वोटबैंक को साधने और जुटाने में नाकाम (दो गुटों में 'बंटने' के चलते) रही.
लोक पोल के सर्वे ने यह भी बताया कि शहरी वोटरों ने खुद को नजरअंदाज किया पाया. उन्होंने देखा कि बेरोजगारी के चलते ड्रग अब्यूज 2014 के बाद बढ़ी.
लोक पोल ने 26 जुलाई से 24 अगस्त, 2024 के बीच यह सर्वे किया है, जिसका सैंपल साइज 67,500 था. पोर्टेबल डिवाइस पर फेस टू फेस इंटरव्यू किए गए थे.