Kumar Vishwas on Rahul Gandhi: जिन राहुल गांधी को कभी उल्टा-पुल्टा बोलते थे कुमार विश्वास, उन्हें अब भा गई कौन सी बात? खोल दिया राज
डॉ कुमार विश्वास आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वह जाने-माने कवि हैं और फिलहाल राम कथा सुनाते हैं.
कविताओं के रास्ते होते हुए कुमार विश्वास राजनीति में भी आए और उन्होंने अरविंद केजरीवाल की आप में काम किया.
हालांकि, 'आप' के साथ कुमार विश्वास का साथ ज्यादा लंबा नहीं रहा और वह अपने रास्ता अख्तियार करते हुए आगे बढ़े.
चुनावी दौर में कुमार विश्वास जब पॉलिटिक्स में थे तो वह कांग्रेस के राहुल गांधी को लेकर खूब उल्टा पुल्टा बोलते थे.
स्वतंत्र पत्रकार शुभांकर मिश्रा के साथ पॉडकास्ट में कुमार विश्वास ने माना कि उन्होंने राहुल गांधी के लिए खराब बातें कहीं.
डॉ कुमार विश्वास ने बताया कि राहुल गांधी बेहतर मनुष्य हैं. वह यह बात इसलिए भी कह रहे हैं क्योंकि वह उनसे मिले हैं.
कवि के मुताबिक, वह (राहुल गांधी) भले आदमी हैं. स्वीट से हैं...चुनावी सरगर्मियों के दौरान मैंने खराब बातें भी बोलीं.
आप के पूर्व नेता ने कहा कि उनसे जो राहुल गांधी का व्यवहार रहा और वह जिस गर्मजोशी से मिले, वह बहुत कुछ कहता है.
कुमार विश्वास ने दावा किया कि राहुल गांधी के भीतर ह्यूमन कोशंट ज्यादा है. वह धूर्तता से नहीं बल्कि मनुष्यता से चलते हैं.