Keshav Prasad Maurya: पहले जेपी नड्डा और अब सीधे नरेंद्र मोदी...उप-चुनाव से पहले PM से मिलने क्यों पहुंच गए यूपी डिप्टी-CM?
यूपी डिप्टी-सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई है. दोनों की भेंट 11 अगस्त, 2024 को हुई.
सूत्रों के मुताबिक, केपी मौर्य ने मुलाकात के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को यूपी बीजेपी की मौजूदा स्थिति से रूबरू कराया.
आम चुनाव 2024 में बीजेपी यूपी में किस वजह से हारी? इस बात की जानकारी भी केपी मौर्य ने पीएम नरेंद्र मोदी को दी.
नरेंद्र मोदी से केपी मौर्य की मुलाकात ऐसे वक्त पर हुई है, जब कुछ ही समय बाद यूपी में 10 विस सीटों पर उपचुनाव हैं.
ऊपर से यूपी के सियासी गलियारों में चर्चा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ और केपी मौर्य के बीच सब कुछ ठीक नहीं है.
पीएम से मिलने से पहले केपी मौर्य 17 जुलाई, 2024 को बीजेपी चीफ जेपी नड्डा से दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में मिले थे.
केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार (13 अगस्त, 2024) को बताया था कि 10 सीटों पर उप-चुनाव की उनकी तैयारी चल रही है.
केपी मौर्य और योगी आदित्यनाथ के रिश्ते काफी पहले से सहज नहीं रहे हैं. वह साल 2017 में सीएम बनते-बनते रह गए थे.
यूपी डिप्टी सीएम ने यूपी में सियासी हलचल तब बढ़ा दी थी, जब उन्होंने कुछ समय पहले कहा था- संगठन सरकार से बड़ा है.
राजनीतिक एक्सपर्ट्स की मानें तो वह यूपी बीजेपी में खुद को बड़े नेता के तौर पर पार्टी के सामने पेश करने की कोशिश में हैं.
केपी मौर्य अपनी बातों-मुलाकातों से न सिर्फ योगी सरकार में उपेक्षितों को साध रहे बल्कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर भी नजर रखे हैं.