Mandya CMC Election: चुनाव के चक्कर में एचडी कुमारस्वामी ने छोड़ दी कैबिनेट मीटिंग, सिर्फ 1 वोट से टॉप पोस्ट्स जीता JD(S)-BJP गठबंधन
एबीपी लाइव डेस्क | 30 Aug 2024 07:19 AM (IST)
1
कर्नाटक में बुधवार (28 अगस्त, 2024) को हुए मांड्या सिटी म्युनिसिपल काउंसिल (सीएमसी) के चुनाव हुए.
2
जनता दल (सेक्युलर) और भारतीय जनता पार्टी के गठजोड़ ने सीएमसी चुनाव में शीर्ष पद हासिल किए हैं.
3
इलेक्शन में जनता दल (सेक्युलर) की ओर से खड़े हुए कैंडिडेट नागेश मांड्या सीएमसी के अध्यक्ष चुने गए.
4
सीएमसी के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कैंडिडेट अरुण कुमार उपाध्यक्ष के नाते चुने गए.
5
रोचक बात है कि जेडी(एस)-बीजेपी गठबंधन ने सीएमसी की टॉप पोस्ट्स पर एक वोट से जीत हासिल की.
6
चुनाव के चक्कर में केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कैबिनेट मीटिंग तक छोड़ दी और वह वोट डालने गए.
7
गठबंधन ने दोनों पदों पर 19 से 18 सीटों पर जीत हासिल की, जो कि कांग्रेस प्रतिद्वंद्वियों ने हासिल की थीं.