Kangana Ranaut: Kangana थप्पड़ कांड पर क्या बोले संजय राउत, बयान हो गया वायरल
कंगना रणौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक सीआईएसएफ जवान द्वारा थप्पड़ मारने और बदसलूकी के बाद हंगामा मचा हुआ है. इस पूरे मामले पर शिवसेना (उद्धव) गुट के नेता संजय राउत ने क्या कहा आपको बताते हैं.
संजय राउत ने कहा कि अगर कांस्टेबल ने कहा है कि उनकी मां बैठी थी, तो यह सच है. और अगर किसान आंदोलन में किसी की मां बैठी थी तो जाहिर सी बात है कि किसी को भी कंगना के उस बयान पर गुस्सा आएगा, लेकिन अगर मोदी जी कहते हैं कि कानून का राज है तो कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए
एक सीआईएसएफ जवान ने कानून अपने हाथ में लिया सिर्फ अपनी मां के लिए. उन्होंने कहा कि भारत मां भी मां है और किसान आंदोलन में जो लोग बैठे थे वह भारत माता के पुत्र थे.
तो यदि अगर किसी ने भारत माता का अपमान किया है और अगर किसी को गुस्सा आया है. तो उनको इस बारे में सोचना चाहिए.
संजय राउत ने कहा कि मुझे कंगना को लेकर हमदर्दी है. वह अब एक सांसद है और एक सांसद के ऊपर इस प्रकार से हाथ नहीं उठाना चाहिए, लेकिन किसानों का सम्मान इस देश में होना चाहिए.