Karan Bhushan Singh: कैसरगंज में छाए बृज भूषण शरण सिंह के बेटे! समर्थकों ने दिया नया नाम, फिर क्षेत्र में किया यह काम
लोकसभा चुनाव 2024 में कैसरगंज से जीत हासिल करने वाले बीजेपी सांसद करण भूषण सिंह (33) को समर्थकों की ओर से खास नाम दे दिया गया है.
अंग्रेजी अखबार 'दि इंडियन एक्सप्रेस' में छपे 'डेल्ही कॉन्फिडेंशियल' कॉलम के मुताबिक, करण भूषण सिंह को सपोर्टर बाहुबली भैया कहकर बुलाते हैं.
करण भूषण सिंह के समर्थकों में ज्यादातर युवा हैं, जिन्होंने पूरे निर्वाचन क्षेत्र (कैसरगंज) में वे होर्डिंग्स लगाए जिनमें करण सिंह को नए नाम से संबोधित किया गया.
वैसे, इसी साल मई में करण भूषण शरण सिंह तब सुर्खियों में आए थे जब उनके काफिले की कार ने बाइक को टक्कर मार दी थी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी.
छह बार सांसद रहे करण सिंह के पिता पर छह महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. बीजेपी ने इसके बाद बेटे को कैसरगंज से टिकट दिया था.
करण भूषण सिंह के पिता खुद पर लगे सभी आरोप सिरे से खारिज कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि अगर आरोप सही साबित हुए तो वह फांसी पर लटक जाएंगे.
आम चुनाव में बीजेपी के करण भूषण सिंह को 571263 वोट मिले थे. उन्होंने 148843 वोटों के अंतर से समाजवादी पार्टी (सपा) के भगत राम को मात दी थी.