Jharkhand Elections: झारखंड में किसको टेंशन देने जा रहे चिराग पासवान? चुनाव की आहट से पहले ही कर दिया खुलासा
झारखंड में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है, जिसे लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है. लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी चुनाव को लेकर कमर कस ली है.
झारखंड चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी जल्द ही यह तय करने वाली है कि वह गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेंगे या फिर स्वतंत्र रूप से.
रांची हवाई अड्डे पर उतरते ही चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी अपने संगठन के क्षमता को मजबूत करने में लगी हुई है और आने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन भी करेगी.
विधानसभा चुनाव को लेकर चिराग बोले कि उनकी पार्टी पलामू में 29 सितंबर को कार्यक्रम आयोजन करेगी, उसके बाद धनबाद में और फिर 6 अक्टूबर को जमशेदपुर में भी कार्यक्रम का आयोजन करेगी. इन्हीं कार्यक्रमों के साथ पार्टी यह भी तय करेगी कि वह किस दिशा में जाना चाहती है.
झारखंड विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने वाले हैं. भाजपा से चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने बीते शनिवार को को बताया कि पार्टी ने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
इसी के साथ उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के बीच सत्ता में गठबंधन की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में भाजपा चुनाव समिति की बैठक करेंगी और फिर निर्णय लेगी.
इस साल के अंत में झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर चुनाव होने वाले हैं. हालांकि, भारतीय चुनाव आयोग ने अब तक चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की है.