JK Elections: 'सुन लो उमर अब्दुल्ला', अमित शाह जिन्हें दिया मैसेज, अब आ गया उनका पैगाम, जानें क्या दिया रिप्लाई
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में पूरे होंगे, जिसमें से दो चरण पूरे भी हो चुके हैं. सभी सियासी दलों के बीच आरोप और प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. घाटी में सबसे बड़ा मुद्दा आतंकवाद का है, जिसे लेकर उमर अब्दुल्ला ने अमित शाह को जवाब दिया है.
नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने अमित शाह से कहा कि जम्मू में आतंकवाद के लिए भारतीय जनता पार्टी को जवाब देना चाहिए. जम्मू के हर इलाके में आतंकवादी हमला होता है.
इतना ही नहीं चुनाव को लेकर उन्होंने रिपोर्ट पेश कर दी और कहा कि पहले दो चरणों में भारतीय जनता पार्टी की स्थिति ठीक नहीं है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नौशेरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जहां पर उनकी स्थिति भी डामाडोल है.
उमर अब्दुल्ला ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी हमारे खिलाफ चुनाव लड़ रही है तो हमारे घोषणा पत्र की तारीफ वह लोग कैसे करेंगे. वह बोले कि हमारे घोषणा पत्र की चर्चा और तारीफ तो पूरे देश और विदेशों में हो रही है.
बीते रोज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू में रैली की थी, जिसमें उन्होंने अब्दुल्ला परिवार पर खूब आरोप लगाए और कहा कि अब्दुल्ला परिवार कहता है कि अफजल गुरु को फांसी नहीं देनी चाहिए तो क्या अब उन्हें बिरयानी खिला दे.
अमित शाह ने कहा था कि सुन लो उमर अब्दुल्ला अफजल गुरु को जो फांसी हो गई और कोई भी आतंकवाद का प्रयास करेगा उसका वही हश्र होगा जो अफजल गुरु का हुआ है.
न केवल उमर अब्दुल्ला बल्कि अमित शाह ने फारूक अब्दुल्ला को लेकर भी कहा कि वह कहते हैं कि भारतीय सेना और आतंकवादी मिले हुए हैं. “शर्म करो अब्दुल्ला साहब, आपको शर्म नहीं आती”, जिस सेना ने मां भारती और जम्मू कश्मीर की घाटी और चोटियों की रक्षा की उनकी तुलना आतंकवादियों के साथ करते हो. बस इसी बात को लेकर उमर अब्दुल्ला ने अमित शाह को जवाब दे डाला.