Jammu Kashmir Election 2024: 'मस्कुलर पॉलिसी, दिल नरम करके रहेंगे', अमित शाह को लेकर ये क्या बोल गईं महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव का पहला चरण पूरा हो चुका है. अब महबूबा मुफ्ती की बेटी और बिजबिहाड़ा विधानसभा क्षेत्र की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार इल्तिजा मुफ्ती ने अमित शाह को चुनावी मैदान में जवाब दे दिया है. इल्तिजा का कहना है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को अपना दिल नरम करना ही पड़ेगा.
इल्तिजा का कहना है कि जम्मू कश्मीर की आवाम के लिए और नौजवानों के लिए हम अमित शाह का दिल नरम कर के रहेंगे. जम्मू कश्मीर के नौजवान जेलों में सड़ रहे हैं, उन्होंने कुछ भी नहीं किया है. जम्मू कश्मीर के पत्रकार तिहाड़ जेल में सड़ रहे हैं. जितने भी नौजवान जेल में है हम सब की रिहाई करवाएंगे.
इल्तिजा का कहना है कि दिल्ली ने बहुत सख्त स्टैंड लिया है. दिल्ली की मस्कुलर पॉलिसी है. हम उनका दिल नरम कर के ही रहेंगे.
नौशेरा में एक रैली के दौरान अमित शाह ने कहा था कि 30 साल तक जम्मू कश्मीर में आतंकवाद रहा था. 30 साल में 3000 दिन तक कर्फ्यू लगा रहा. 40 हजार लोग मारे गए थे. उस वक्त फारूक अब्दुल्ला कहां थे? वह इसका हिसाब नहीं देते, लेकिन मैं दे देता हूं. वह उस समय लंदन में आराम से छुट्टियां मना रहे थे और कश्मीर जल रहा था.
अमित शाह ने कहा कि चुनाव के बाद वह एक सफेद कागज लेकर आने वाले हैं, जो फारूक अब्दुल्ला के परिवार को, कांग्रेस को और मुफ्ती परिवार को पूरी तरह से एक्सपोज कर देगा.
शाह ने रैली के दौरान जनता से पूछा कि क्या ऐसे लोगों को नेतृत्व देना चाहिए. जब से नरेंद्र मोदी की सरकार आई है आतंकवादियों को चुन-चुनकर साफ किया गया है. उनके पास भविष्य के विकास का एजेंडा भी है. इस समय सभी के पास 5 लाख का गोल्डन कार्ड है और आगे चलकर यह 5 लाख का कार्ड 10 लाख का होने वाला है.
अमित शाह ने 5 किलो अनाज, किसानों को प्रति माह 6000 रुपए, हर घर में बिजली, पानी, सुरक्षा, रोड और शिक्षा देने की बात कही थी. शाह ने भाजपा की ओर से किए गए तमाम विकास कार्यों के बारे में जनता को बताया.