Lok Poll Survey: जिस J&K की सूरत बदलने का BJP करती है दावा, वहां चुनाव में नहीं खिलेगा कमल? चौंका रहे सर्वे रिजल्ट
जम्मू और कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरण में वोटिंग होगी. पहले फेज में 24 सीटों पर 18 सितंबर, दूसरे चरण में 26 सीटों पर 25 सितंबर को और तीसरे चरण में 40 सीटों पर एक अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे.
90 विधानसभा सीटों वाले जम्मू और कश्मीर में आठ अक्टूबर, 2024 को वोटों की गिनती होगी. चुनाव आयोग (ईसीआई) के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर में 90 निर्वाचन क्षेत्रों में 87.09 लाख मतदाता हैं, जिनमें 42.6 लाख महिलाएं हैं.
जम्मू और कश्मीर में 2014 के बाद यह पहला विस चुनाव होगा, जिसमें 2019 में आर्टिकल 370 को निरस्त कर दिया गया था. वहां उसके बाद से विधानसभा चुनाव नहीं हुए. पिछले चुनावों में बीजेपी ने 25 सीटें जीती थीं.
इस बीच, चुनावों से पहले 'लोक पोल' का जम्मू और कश्मीर को लेकर सर्वे आया है, जिसके जरिए पता चला है कि अगर अभी चुनाव हों तो कौन से दल को यूटी में कितनी सीटें मिलेंगी. सर्वे के नतीजे बेहद चौंकाने वाले हैं.
सर्वे के मुताबिक, इंडिया ब्लॉक (नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस, जेकेएनपीपी और सीपीआईएम) को 51 से 56 सीटें हासिल हो सकती हैं. जम्मू कशमीर पर किए गए लोक पोल के मेगा सर्वे में अनुमान लगाया गया कि इंडिया ब्लॉक का वोट शेयर 40% से 42% हो सकता है.
बीजेपी की बात करें तो इस बार उसे 23 से 26 सीटें मिल सकती हैं और उसका वोट शेयर 28% से 30% रहने की संभावना है. महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीडीपी को चार से आठ सीटें हासिल हो सकती हैं और उसका वोट शेयर 18% से 20% हो सकता है.
अन्य की बात करें तो उन्हें तीन से सात सीटें मिल सकती हैं और उनका वोट शेयर 10% से 13% रह सकता है. जम्मू और कश्मीर के मेगा प्रीपोल सर्वे में 90 में से हर विस क्षेत्र से 250 सैंपल लिए गए, जिनका कुल योग 22,500 होता है.