'किसी मजहब से नहीं जोड़ना चाहती', ओवैसी के जय फिलिस्तीन के नारे पर बोली सपा सांसद इकरा चौधरी
सांसदों द्वारा बीते रोज (26 जून) शपथ ग्रहण की गई. तो वहीं हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी शपथ ग्रहण के बाद जय फिलिस्तीन का नारा लगा दिया. इसको लेकर समाजवादी पार्टी की युवा सांसद इकरा चौधरी ने कहा कि इस तरह की ओथ सेरेमनी हमने पहले कभी नहीं देखी थी. सभी ने बहुत सी चीज प्रोक्लेम की. लोगों ने अपनी श्रद्धा और नियत के हिसाब से बात की.
इकरा चौधरी ने कहा कि मैं जिस पद की शपथ लेने जा रही थी, उस पद पर होना भी मुझे संविधान से ही मिलता है. मैं इस पद को किसी मजहब में उलझने के बजाय सिर्फ संविधान में रखना चाहती थी. इकरा चौधरी ने कहा कि जब तक संविधान है हमें इस देश में अपना-अपना मजहब अपनाने का अधिकार है.
इकरा ने कहा कि मेरे पद की गरिमा के हिसाब से सबसे बड़ी चीज अगर कोई है तो वह सिर्फ संविधान है. मेरी यह सोच है बाकी सभी लोग अपनी-अपनी सोच के हकदार हैं.
नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर इकरा ने कहा कि सरकार के लिए बहुत शर्मिंदगी की बात है. इस तरह की चीज न केवल नीट में बल्कि कई प्रकार की भर्तियों में देखने को मिलती है. सरकार वैसे भी बेरोजगारी को हटा नहीं पा रही है और सरकारी नौकरी भर्ती के जो पहले से तौर तरीके थे उनमें भी यह सरकार विफल है.
हम के भाजपा की सरकार को पूरी तरह से हटा नहीं पाए हैं इसका मतलब है कि हमने अपने पैरों पर ही कुल्हाड़ी मार ली है. जो सरकार में बैठे लोग है जो कुछ भी करना नहीं चाहते उन्हें हटाने की जरूरत है.