Assembly Election Result 2024: हरियाणा-जम्मू कश्मीर में टी-20 स्टाइल वाली पार्टियों ने मारी बाजी, स्ट्राइक ने पलटा खेल!
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे मंगलवार (8 अक्टूबर, 2024) को आने हैं. उससे पहले रुझानों ने सबको चौंका दिया है. जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन आगे चल रहा है, जबकि हरियाणा में बीजेपी ने बढ़त बनाई हुई है. हालांकि, वोट शेयर की बात करें तो स्थिति एकदम उलट है. जहां जो पार्टी जीत रही है उसका वोट शेयर कम है, जबकि जो पार्टी पीछे है उसका वोट शेयर ज्यादा है.
जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस का वोट शेयर अलग-अलग देखें तो उनके मुकाबले भारतीय जनता पार्टी आगे है. हरियाणा की बात करें तो बीजेपी भले आगे चल रही है, लेकिन वोट शेयर में कांग्रेस आगे है. चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से 48 पर बीजेपी लीड कर रही है, जबकि कांग्रेस 35 सीटों पर आगे है. यानी बीजेपी बहुमत से भी आगे चल रही है.
जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस 41 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और उसका वोट शेयर 23.27 फीसदी है. कांग्रेस का वोट शेयर 11.83 फीसदी है और वह 6 सीट पर आगे चल रही है. वहीं, बीजेपी का वोट शेयर 26.21 फीसदी है और उसने 29 सीटों पर बढ़ते बनाई हुई है.
जम्मू कश्मीर की 19 सीटों पर नतीजे साफ हो गए हैं. नेशनल कांफ्रेंस अब तक सात सीटें जीत चुकी है और 41 सीटों लीड कर रही है. भारतीय जनता पार्टी ने भी अभी तक 11 सीटों पर जीत हासिल कर ली हैं, जबकि एक सीट मेहबूबा मुफ्ती की जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के पास गई है.
हरियाणा में बीजेपी का वोट शेयर 39.58 फीसदी है. वहीं, कांग्रेस की बात करें तो, उसका वोट शेयर 40.04 फीसदी है. बीजेपी हरियाणा में 48 सीटों पर आगे चल रही है और कांग्रेस 37 सीटों पर लीड कर रही है.
हरियाणा की सात सीटों पर नतीजे आ गए हैं, जिनमें से तीन पर बीजेपी और चार पर कांग्रेस को जीत मिली है. इनमें मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी की लाडवा सीट भी शामिल है, वह यहां से जीत गए हैं.