हरियाणा में सावित्री जिंदल ने क्यों लिया बीजेपी के समर्थन का फैसला? सांसद बेटे ने बता दी असली वजह
हरियाणा की हिसार विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल ने चुनाव जीतने के बाद भाजपा को समर्थन देने का फैसला किया है. नवीन जिंदल ने बताया कि उनकी मां का उद्देश्य केवल जनता की सेवा करना है.
हरियाणा की हिसार विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थीं, लेकिन उन्हें इस चुनाव में टिकट नहीं दिया गया था, जिसके कारण उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था.
सावित्री जिंदल के बेटे और भाजपा सांसद नवीन जिंदल ने बताया कि उनकी मां से मिलने बिप्लब देब और सुरेंद्र नागर उनके घर आए थे.
नवीन जिंदल ने बताया कि उनकी मां का कहना है कि उनके चुनाव लड़ने का उद्देश्य एक ही है कि हिसार का विकास हो और वो जिंदल साहब के सपनों को पूरा कर सकें.
नवीन जिंदल ने कहा कि उनकी मां को हिसार की जनता ने खूब आशीर्वाद दिया है और उनके लिए चुनाव भी हिसार की जनता ने ही लड़ा है. वह हिसार के हित में काम करना चाहती हैं और उनका उद्देश्य राजनीति में जाकर लोगों की सेवा करना है.
नवीन जिंदल ने बताया कि धर्मेंद्र प्रधान ने आश्वस्त किया है कि हरियाणा सरकार उनके साथ है और उनका पूरा मान सम्मान किया जाएगा. इसके बाद सावित्री जिंदल ने भाजपा को समर्थन देने का फैसला किया.
नवीन जिंदल ने कहा कि हमने हरियाणा सरकार के सामने कोई मांग नहीं रखी है. किसे मंत्री बनाना है या नहीं बनाना है यह सरकार का फैसला होगा. हमारा उद्देश्य जनता के लिए काम करना है.