Haryana Elections: हरियाणा की रैली में राहुल गांधी के सामने पीएम मोदी को लेकर क्या बोलने लगे हुड्डा
हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है कांग्रेस में तो जैसे ठान लिया है कि इस बार चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. बीते रोज असंध में रैली के दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने न केवल कांग्रेस के काम गिनाए बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एमएसपी गारंटी पर भी जमकर निशाना साधा.
भूपेंद्र हुड्डा ने रैली के दौरान कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता है और मजबूती से लोगों की आवाज हर मुद्दे पर उठा रहे हैं. उनकी भारत जोड़ो यात्रा ने पूरे हरियाणा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरा है और आज जनता चुनाव के दौरान सिर्फ कांग्रेस की ओर देख रही है.
हुड्डा बोले, 10 साल कांग्रेस की सरकार थी और 10 साल भाजपा की लोगों ने तौल के देख लिया कि भाजपा वालों ने क्या किया. भाजपा पर निशाना साधते हुए बुद्ध बोले कि बीट रोज प्रधानमंत्री भी गोहाना में आए थे. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार 24 फसलों पर एसपी दे रही है. अरे हरियाणा में तो 24 फसलें होती ही नहीं है.
पीएम मोदी को लेकर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जो फसलें कभी हरियाणा में हुई ही नहीं उनको भी गिने जा रहे हैं. ऐसी बातें सिर्फ घोषणा है.
हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए हुड्डा ने कहा कि यह सिर्फ घोषणाएं करते हैं, काम कुछ नहीं करते. उन्होंने कहा कि मंडियों में धान भरा पड़ा है, लेकिन किसान 400-500 रुपए में कम धान बेच रहा है. अब कहां गई भाजपा की एमएसपी की गारंटी.
एमएसपी को लेकर राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस की सरकार बनेगी तो एसपी की गारंटी देगी और C 2 स्वामीनाथन फार्मूले पर उसका मूल्य तय किया जाएगा, लेकिन हरियाणा सरकार बातें कुछ और करती है और काम कुछ और करती है.
हुड्डा बोले कि कांग्रेस के शासनकाल में सोनिया गांधी ने 100-100 गज के 4 लाख प्लाट दिए थे और 3 लाख अंकित कर दिए थे. जब से भाजपा सरकार आई तो उसे स्कीम को ही रद्द कर दिया गया. इसलिए इस सरकार से हर वर्ग विमुख है.