Haryana Elections: 'हरियाणा के लोग पसंद कर रहे कांग्रेस की गारंटियां', घोषणापत्र पर क्या बोले पवन खेड़ा?
हरियाणा में विधानसभा चुनाव सिर पर है. सभी पार्टियां जोर शोर से अपना चुनावी प्रचार कर रही है. इसी बीच आज (28 सितंबर) कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र भी जारी करते हुए तमाम बड़े ऐलान किए है. घोषणा पत्र को लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि उनकी गारंटियां बहुत प्रचलित हो रही है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि हम और हमारी गारंटियां बहुत प्रचलित हो रही है. उनका प्रचार अच्छा हो रहा है. लोगों को हमारी गारंटी अब समझ में आ रही है.
करनाल में पवन खेड़ा ने कहा कि हमारी गारंटियों का प्रचार अच्छा हो रहा है और लोग भी चाहते हैं कि हरियाणा में कांग्रेस जीते.
पवन खेड़ा ने कहा कि हरियाणा की जनता 10 साल से परेशान हो गई है. हरियाणा में किसान हो, पहलवान हो या चाहे नौजवान हो सब मन बना चुके हैं कि इस बार परिवर्तन लेकर आना है.
हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र जारी किया है उसमें कई बड़े ऐलान किए हैं, जैसे बेहतर शिक्षा, रोजगार की गारंटी. इसी के साथ-साथ बेहतर स्वास्थ्य की भी गारंटी की बात कांग्रेस की घोषणा पत्र में कही गई है.
कांग्रेस ने महिला सशक्तिकरण को लेकर लाडली बहन सम्मान योजना लागू करने की बात कही है, जिसमें 18 साल से 60 साल तक की महिलाओं को साल में 24000 रुपए बैंक खाते में दिए जाएंगे. इसी के साथ-साथ राज्य में लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली भी दी जाएगी.
हरियाणा के किसानों का सबसे बड़ा मुद्दा न्यूनतम समर्थन मूल्य का रहा है. कांग्रेस एसपी को लेकर भी गारंटी देने की बात कह रही है इसी के साथ-साथ किसानों को डीजल पर सब्सिडी कार्ड भी दिए जाएंगे.