Haryana Elections 2024: BJP का बिगड़ जाएगा हरियाणा में पूरा गेम! चुनाव से पहले मुखर हुए किसान, दे दिया बड़ा अल्टीमेटम
चुनावी राज्य हरियाणा में नूंह जिला के तहत आने वाले गांव के किसान विभिन्न मांगों को लेकर मुखर हो गए हैं.
किसानों ने सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार को अब 10 दिन का अल्टीमेटम दे दिया है.
आंदोलन के बीच किसानों ने चेता दिया कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो इसका असर चुनाव में दिखेगा.
समाचार एजेंसी 'आईएएनएस' से एक प्रदर्शनकारी किसान ने कहा कि सरकार को मांगों के बारे में सब पता है.
किसान के मुताबिक, सीएम के सामने हमने दो बातें रखी थीं. 25 लाख मुआवजा ब्याज संग सरकार क्लियर करे
दूसरी मांग के बारे में प्रदर्शनकारी बोला कि धोखे से साइन (किसानों से) कराए गए एग्रीमेंट्स निरस्त किए जाएं.
प्रदर्शनकारी किसान ने कहा, मांगें मानी गईं तो फैसला सरकार के पक्ष में जाएगा, नहीं तो अलग रणनीति बनाएंगे.
किसान बोले कि कि सरकार जानते हुए भी फैसला नहीं ले पाई. यही वजह है कि अन्नदाताओं के बीच रोष पनपा है.