Haryana Elections 2024: 2 घंटे के भीतर तय हो गए 55 नाम! BJP कब करेगी हरियाणा के कैंडिडेट्स का ऐलान?
बीजेपी ने हरियाणा चुनाव के कैंडिडेट्स फाइनल करने के लिए गुरुवार को केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की अहम बैठक बुलाई.
नई दिल्ली में हुई यह मीटिंग दो घंटे से अधिक समय तक चली. सूत्रों की मानें तो बैठक के दौरान कुल 55 सीटों पर नाम तय हो गए.
शेष सीटों पर शुक्रवार (30 अगस्त, 2024) को बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक होगी और तभी प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा होगी.
बीजेपी चीफ जेपी नड्डा को बाकी सीटों के लिए नामित किया गया है. वह अब 35 सीटों पर कमेटी संग बैठक में उम्मीदवार तय करेंगे.
'एबीपी न्यूज' को सूत्रों ने जानकारी दी कि हरियाणा के दो खिलाड़ियों को भी विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी मौका दे सकती है.
सूत्रों ने यह भी बताया कि शुक्रवार यानी 30 अगस्त, 2024 को हरियाणा के लिए बीजेपी प्रत्याशियों की लिस्ट आने की उम्मीद नहीं है.
ऐसी चर्चा है कि हरियाणा के लिए बीजेपी कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट परसों यानी कि 31 अगस्त, 2024 को जारी की जा सकती है.
हरियाणा में फिलहाल बीजेपी की सरकार है और सीएम नायब सिंह सैनी हैं. अब बीजेपी की चुनौती राज्य में सत्ता बरकरार रखना है.