Exit Poll 2024: एग्जिट पोल पर इस सपा नेता का बड़ा बयान, कहा- कम मार्जिन वाली सीटों पर BJP...
सपा नेता एसटी हसन ने कहा कि एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि 2004 के एग्जिट पोल में भी बीजेपी को बहुमत मिल रहा था. बाद में क्या हुआ?
हसन ने कहा कि हमें जमीनी हकीकत पता है. उन्होंने कहा कि ये चुनाव बेरोजगारी, किसान और महंगाई के मुद्दे पर हुआ है. इसलिए हमें नहीं लगता कि ये एग्जिट पोल सही है.
एसटी हसन ने कहा कि ये एग्जिट पोल करने वाले कौन हैं और कहां से प्रभावित होते हैं सबको पता है.
सपा नेता ने कहा कि एग्जिट पोल से अधिकारियों को प्रभावित किया जा रहा है और कम अंतर वाले सीट पर किसी न किसी तरह बीजेपी प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए ऐसा किया जा रहा है.
सपा नेता ने कहा कि हमें नहीं लगता कि ये एग्जिट पोल सही है. चार जून को सब क्लियर हो जाएगा.
image 7
बता दें कि इस बार मुरादाबाद से सपा ने एसटी हसन को टिकट नहीं दिया था और मुरादाबाद लोकसभा सीट पर सपा की ओर से रूचि वीरा तो बीजेपी से सर्वेश सिंह चुनावी मैदान में हैं.